12.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्या आपको भी अपने अकाउंट पर चाहिए ‘ब्लू टिक’, ट्विटर ने आम यूजर्स को दिया ये ऑफर

How to get blue tick badge on your twitter account, what twitter offers to common users क्या आपको भी अपने पसंदीदा सेलिब्रिटियों के ट्विटर हैंडल को देख कर ''ब्लू टिक'' पाने की इच्छा होती है? ऐसे में ट्विटर ने आम लोगों के ट्विटर हैंडल को भी सत्यापित करने की बात कही है.

How to get blue tick badge on your twitter account, what twitter offers to common users क्या आपको भी अपने पसंदीदा सेलिब्रिटियों के ट्विटर हैंडल को देख कर ”ब्लू टिक” पाने की इच्छा होती है? ऐसे में ट्विटर ने आम लोगों के ट्विटर हैंडल को भी सत्यापित करने की बात कही है.

दरअसल, ट्विटर ने कहा है कि अब आम यूजर्स भी अपने अकाउंट को वेरिफाइ करवा सकते हैं. इसकी जानकारी कंपनी ने ट्वीट करके दी. जिसमें लिखा था कि आपके ट्विटर हैंडल में भी ‘ब्लू टिक’ का बैज दिख सकता है. इसके लिए एक साधारण-सी शर्त रखी. ट्विटर ने ट्वीट कर उपयोगकर्ताओं को बताया कि “यदि यूजर्स अकाउंट को सत्यापित करना चाहते हैं तो कमेंट बॉक्स में प्रतिक्रिया दें”.

हालांकि, यहां एक ट्विस्ट है. आप अपनी प्रतिक्रिया देना भी चाहेंगे तो नहीं दे पायेंगे क्योंकि यह एक फीचर है जो ट्विटर ने हाल ही में शुरू किया है और उसी के परीक्षण के लिए ऐसा ट्वीट किया गया था. दरअसल, ट्विटर ने हाल ही में एक ऐसी सुविधा शुरू की है जो उपयोगकर्ताओं को ट्वीट का जवाब देने से रोकती है.

इस सुविधा को कुछ उपयोगकर्ताओं के लिए फिलहाल उपलब्ध कराया गया है और आगे इस फीचर को वैश्विक स्तर पर लांच करने की योजना है. ऐसे में ट्विटर की इस मजाकिया अंदाज को कई लोगों ने गंभीरता से भी ले लिया.

नए फीचर का उद्देश्य

आपको बता दें कि ट्विटर का नया फीचर उपयोगकर्ताओं को चुनिंदा लोगों के प्रतिक्रियाओं को पढ़ने में मदद करेगा. इससे ट्रोल होने से बचा जा सकता है और ट्रोलरों से निपटने में मदद मिलेगी.

कैसे काम करेगा ट्विटर का नया फीचर?

– जब आप ट्वीट करते हैं, तो पहले “किसी को भी” उत्तर देने का विकल्प दिखता था.

– लेकिन, इस फीचर के बाद आपको ट्वीट के दौरान ही तीन विकल्प मिल जाएंगे :

पहला विकल्प : “सभी के लिए”, ट्वीट के दौरान इस विकल्प को चुनते ही कोई भी आपको प्रतिक्रिया दे सकता है.

दूसरा विकल्प : आप जिन लोगों को चाहते हैं की वे उत्तर दें वही दे पायेंगे, और

तीसरा विकल्प : सिर्फ वे जिन्हें आपने टैग या जिन्हें आपने ट्वीट किया है, वही आपका उत्तर दे पायेंगे.

– इसके लिए आपको ट्वीट के दौरान ही इनमें से किसी एक विकल्प का चयन करना होगा.

जानें ट्विटर हैंडल को वेरिफाइड करने का क्या है सही तरीका

– ट्विटर हैंडल पर यूजर्स का नाम असली होना चाहिए.

– मोबाइल नंबर ट्विटर से वेरिफाइड होना चाहिए.

– अकाउंट डिटेल और ई-मेल एड्रेस भी सही होना चाहिए.

– यूजर्स की तस्वीर और जन्म तिथि भी एकदम सही होनी चाहिए.

– एकाउंट के प्राइवेसी सेटिंग में ट्वीट पब्लिक मोड में होना चाहिए.

– इसके बाद आपको अपने बारे में कुछ लिखना होगा.

– ब्लू टिक के लिए यूजर्स से आधार कार्ड या पहचान पत्र भी मांगा जाता है.

– सारी जानकारी सही हुई तो आप verification.twitter.com पर जाकर वेरिफिकेशन फॉर्म को भर सकते हैं. फॉर्म भरते समय आपको विशेष रूप से ध्यान देने की जरूरत है, क्योंकि आपकी एक भी गलती से आप “ब्लू बैज” खो सकते हैं. सही फार्म भरने के बाद कुछ दिनों के अंदर ट्विटर की ओर से एक वेरिफिकेशन मैसेज आएगा और आपके एकाउंट पर ब्लू टिक दिखने लगेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें