21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : अनगड़ा में सुबह-सुबह हाथी ने युवक को कुचला, खलारी में मर्डर

झारखंड की राजधानी रांची के खलारी में एक युवक की टांगी से मारकर हत्या कर दी गयी, तो अनगड़ा में शनिवार सुबह-सुबह हाथी ने युवक को कुचल दिया. हाथी ने युवक को शनिवार तड़के कुचल दिया, जबकि खलारी में मर्डर की वारदात शुक्रवार देर रात हुई. पुलिस दोनों मामलों की जांच में जुट गयी है.

रांची : झारखंड की राजधानी रांची के खलारी में एक युवक की टांगी से मारकर हत्या कर दी गयी, तो अनगड़ा में शनिवार सुबह-सुबह हाथी ने युवक को कुचल दिया. हाथी ने युवक को शनिवार तड़के कुचल दिया, जबकि खलारी में मर्डर की वारदात शुक्रवार देर रात हुई. पुलिस दोनों मामलों की जांच में जुट गयी है.

Also Read: बिरसा मुंडा एयरपोर्ट उड़ान के लिए तैयार, आदेश का इंतजार

शनिवार (23 मई, 2020) को बताया गया कि खलारी थाना क्षेत्र के चुरी दक्षिणी पंचायत अंतर्गत मचवाटांड़ गांव में शुक्रवार की रात 25 वर्षीय युवक बैजनाथ मुंडा की हत्या कर दी गयी.

बताया गया है कि गांव का ही रहने वाला 55 वर्षीय रामा मुंडा शुक्रवार रात बैजनाथ के घर उसके साथ एक ही खाट पर सोया था. रात में ही रामा मुंडा ने घना और टांगी से मारकर बैजनाथ मुंडा की हत्या कर दी.

Also Read: Ranchi : पलामू के यात्री के बैग में था कारतूस, बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर CISF ने पकड़ा

शनिवार की सुबह रामा ने ही बैजनाथ की मां को बताया कि उसने बैजू को पास (हत्या करना) दिया. हत्या करने के बाद भी रामा मुंडा वहां से भागा नहीं. स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस पहुंची और हत्यारे को गिरफ्तार करके थाना ले गयी.

खलारी थाना की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. ग्रामीणों ने बताया कि रामा अंधविश्वासी था. शुक्रवार को ही एक ओझा से मिलकर आया था.

Undefined
झारखंड : अनगड़ा में सुबह-सुबह हाथी ने युवक को कुचला, खलारी में मर्डर 2

उधर, अनगड़ा थाना क्षेत्र के सुरसू पंचायत क्षेत्र के सिंगारी में जंगली हाथी ने एक युवक को कुचलकर मार डाला. युवक की पहचान सागर रजवार के रूप में हुई है. वन विभाग की ओर से उसके निकट परिजन को 50 हजार रुपये का मुआवजा दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें