पटना : पटना जिले में बालू के खनन के लिए दो कंपनियों का चयन शुक्रवार को कर लिया गया. इसमें पटना गंगा वन के लिए मोर मुकुट कंपनी का चयन किया गया है. जबकि, पटना सोन 40 नंबर घाट के लिए अन्नपूर्णा कंपनी का चयन हुआ. जानकारी के अनुसार मोर मुकुट कंपनी को लगभग 25.48 करोड़ व अन्नपूर्णा कंपनी को 31.69 करोड़ की बोली लगाने पर बालू खनन के लिए चयन किया गया है. पटना गंगा वन इलाके में बालू खनन के लिए सात कंपनियों ने टेंडर भरा था. जबकि, पटना सोन के 40 नंबर घाट के लिए नौ कंपनियों ने टेंडर भरा था. इन दोनों ही कंपनियों को 28 मई तक कुल राशि का 10 फीसदी जमा करने का निर्देश दिया गया है.
इसके पूर्व भी पटना गंगा वन को लेकर टेंडर हो चुका है और बोली लगायी जा चुकी है. लेकिन, बोली लगाने वाली कंपनी ने तय समय सीमा में 10 फीसदी की राशि जमा नहीं की थी. जिसके कारण उनकी टेंडर के दौरान जमा किये जाने वाली राशि को जब्त कर लिया गया था और फिर से टेंडर निकाला गया था. इसी प्रकार पटना सोन नदी में बालू खनन को लेकर 42 घाटों का पहले ही चयन कर लिया गया था और मात्र एक घाट बचा था. इसके लिए भी कंपनी का चयन कर लिया गया. पटना गंगा वन के तहत मनेर से दीघा सेतु तक और पटना सोन नदी का 40 नंबर घाट पालीगंज इलाके में पड़ता है. पटना जिले के खनन पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार सिन्हा ने बताया कि बालू खनन के लिए पटना गंगा वन व पटना सोन के 40 नंबर घाट के लिए अलग-अलग कंपनी चयनित हो गयी है. इन्हें 28 मई से पहले 10 फीसदी की राशि को जमा करने के निर्देश दिये गये हैं. विदित हो कि पहले नदी के आधार पर टेंडर किया जाता था और खनन का अधिकार ब्रॉडसन कंपनी के पास था. लेकिन, इस बार पटना गंगा वन सेंड ब्लॉक बना कर टेंडर निकाला गया था.