16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल ने सीएम राहत कोष में दिया 50 लाख का अनुदान, सुपर साइक्लोन अम्फान से भारी तबाही, 80 लोगों की मौत

कोलकाता : घातक चक्रवाती तूफान अम्फान से पश्चिम बंगाल में 80 लोगों की मौत हो गयी है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एयरपोर्ट पर इसकी जानकारी दी. दूसरी ओर सुपर साइक्लोन अम्फान से हुए नुकसान से उबरने में मदद के लिए पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने 50 लाख रुपये का अनुदान मुख्यमंत्री राहत कोष में दिया है. यह जानकारी खुद राज्यपाल ने दी है. उन्होंने ट्वीट किया है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के पास 50 लाख रुपये का अनुदान चक्रवात राहत के तौर पर उन्होंने दिया है. सभी से अनुरोध करता हूं कि क्षतिग्रस्त इलाकों को पुनर्बहाल करने और लोगों को सुविधाएं सुनिश्चित करने के लिए मदद करें. पढ़िए अजय कुमार की रिपोर्ट.

कोलकाता : घातक चक्रवाती तूफान अम्फान से पश्चिम बंगाल में 80 लोगों की मौत हो गयी है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एयरपोर्ट पर इसकी जानकारी दी. दूसरी ओर सुपर साइक्लोन अम्फान से हुए नुकसान से उबरने में मदद के लिए पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने 50 लाख रुपये का अनुदान मुख्यमंत्री राहत कोष में दिया है. यह जानकारी खुद राज्यपाल ने दी है. उन्होंने ट्वीट किया है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के पास 50 लाख रुपये का अनुदान चक्रवात राहत के तौर पर उन्होंने दिया है. सभी से अनुरोध करता हूं कि क्षतिग्रस्त इलाकों को पुनर्बहाल करने और लोगों को सुविधाएं सुनिश्चित करने के लिए मदद करें. पढ़िए अजय कुमार की रिपोर्ट.

Also Read: अम्फान तूफान से बेहाल बंगाल को मोदी सरकार देगी 1,000 करोड़ रुपये
अम्फान की तबाही से अभी तक नहीं उबरे लोग

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने अपने ट्वीट में यह भी कहा था कि शुक्रवार को जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पश्चिम बंगाल में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ चक्रवात प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे, तब उनके साथ वह भी मौजूद रहेंगे. उल्लेखनीय है कि चक्रवात अम्फान का सर्वाधिक असर पश्चिम बंगाल पर पड़ा है. इसके प्रभाव कितने घातक रहे हैं, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि चक्रवात के गुजर जाने के 48 घंटे बाद भी पश्चिम बंगाल में मोबाइल नेटवर्क बहाल नहीं हो सका है. राज्य के उत्तर और दक्षिण 24 परगना, कोलकाता, हावड़ा, हुगली, नदिया और पूर्व मेदिनीपुर जिले में मोबाइल काम नहीं कर रहे हैं. यहां तक कि राज्य सचिवालय में भी इंटरनेट व्यवस्था बाधित हो गयी है. अब तक 80 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है.

Also Read: पीएम ने पश्चिम बंगाल में अम्फान प्रभावित क्षेत्रों का किया हवाई सर्वेक्षण, सीएम व राज्यपाल थे साथ, नुकसान का लिया जायजा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें