रांची : राज्य सरकार के सारे कर्मचारियों व पदाधिकारियों को इस बार ईद के पहले वेतन भुगतान हो जायेगा. योजना सह वित्त विभाग ने इस संबंध में सारे विभागों के साथ ही जिलों को पत्र लिख कर कहा है कि मई माह का वेतन भुगतान 21 मई से कराने की कार्रवाई करें. इसके लिए 21 मई से ही वेतन विपत्र तैयार करके कोषागारों में जमा करने को कहा गया है. साथ ही कोषागार पदाधिकारियों से कहा गया है कि वे भी 21 मई से ही बिल पास करना शुरू कर दें. विभाग ने इस बाबत सारे अपर मुख्य सचिव, प्रधान सचिव, सचिव, विभागाध्यक्ष, हाइकोर्ट के महानिबंधक, विधानसभा के सचिव, आयुक्त, उपायुक्त, कोषागार पदाधिकारी को पत्र लिखा है.
ईद के पहले सरकारी सेवकों को वेतन मिलेगा
राज्य सरकार के सारे कर्मचारियों व पदाधिकारियों को इस बार ईद के पहले वेतन भुगतान हो जायेगा. योजना सह वित्त विभाग ने इस संबंध में सारे विभागों के साथ ही जिलों को पत्र लिख कर कहा है कि मई माह का वेतन भुगतान 21 मई से कराने की कार्रवाई करें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement