रांची : रांची की गायिका मिताली घोष के गाये गीत फिर से मुस्कुरायेगा इडिया को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्द्धन ने ट्वीट किया है. उन्होंने ट्वीट पर लिखा है कि न हारे हैं, न हारेंगे, जीतेगा शान से इंडिया, संयम संकल्प दोहरायेंगे, मुस्कुरायेगा फिर से इंडिया. यह गीत निश्चित रूप से कोविड19 के खिलाफ हमें एक नयी स्फूर्ति व ऊर्जा प्रदान करता है. मत भूलिये कोरोना वाॅरियर्स के प्रति यही सम्मान भाव हमें जीत की ओर लेकर जायेगा. गौरतलब है कि इस गीत को रांची के ही पत्रकार ब्रजेश राय ने लिखा है और मिताली घोष ने अपना स्वर दिया है. संगीत दीपायन घोष का है.
BREAKING NEWS
मिताली घोष के गाये गीत को केंद्रीय मंत्री ने ट्वीट किया
रांची की गायिका मिताली घोष के गाये गीत फिर से मुस्कुरायेगा इडिया को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्द्धन ने ट्वीट किया है. उन्होंने ट्वीट पर लिखा है कि न हारे हैं, न हारेंगे, जीतेगा शान से इंडिया, संयम संकल्प दोहरायेंगे, मुस्कुरायेगा फिर से इंडिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement