11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

10 जिलों में 17 नये पॉजिटिव, राज्य में कुल 248 हुए

झारखंड में मंगलवार को 10 जिलों में 17 नये कोरोना संक्रमित मिले. इनमें, हजारीबाग के छह और कोडरमा के तीन मरीज शामिल हैं. इसके अलावा जमशेदपुर (पूर्वी सिंहभेम), सरायकेला , सिमडेगा, रामगढ़, गुमला, लोहरदगा, लातेहार और रांची के एक-एक मरीज शामिल हैं. इनमें से 16 मरीज प्रवासी बताये जा रहे हैं, जो हाल ही में झारखंड लौटे हैं. राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 248 हो गयी है.

रांची : झारखंड में मंगलवार को 10 जिलों में 17 नये कोरोना संक्रमित मिले. इनमें, हजारीबाग के छह और कोडरमा के तीन मरीज शामिल हैं. इसके अलावा जमशेदपुर (पूर्वी सिंहभेम), सरायकेला , सिमडेगा, रामगढ़, गुमला, लोहरदगा, लातेहार और रांची के एक-एक मरीज शामिल हैं. इनमें से 16 मरीज प्रवासी बताये जा रहे हैं, जो हाल ही में झारखंड लौटे हैं. राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 248 हो गयी है. वहीं, कोरोना का पहला मरीज मिलने के बाद सरायकेला-खरसावां संक्रमित जिलों की सूची में शामिल होनेवाला 20वां जिला बन गया है. जानकारी के अनुसार, सोमवार रात लातेहार में तीन केस मिले थे, जिनमें दो की ही पुष्टि की गयी थी, लेकिन मंगलवार को लातेहार के उपायुक्त ने बताया कि नाम में त्रुटि के कारण तीसरे की पुष्टि नहीं हो सकी थी. उन्होंने बताया कि लातेहार में कुल चार पॉजिटिव हो गये हैं. लातेहार और जमशेदपुर के जुगसलाई में मिले दोनों संक्रमित हाल ही में मुंबई से लौटे हैं.

वहीं, सरायकेला और रामगढ़ में (मांडू निवासी) मिले दोनों संक्रमित मरीज भी महाराष्ट्र से लौटे हैं. सिमडेगा जिला कोरोना मुक्त हो चुका था, लेकिन यहां मंगलवार को फिर एक संक्रमित मरीज मिला है. गुमला में मिला संक्रमित कामडारा प्रखंड का रहनेवाला है. वह भी बाहर से लौटा है. लोहरदगा में मिला संक्रमित भी बाहर से आया है. कोडरमा में एक सतगांवा का और दो कोडरमा का रहनेवाला है. हजारीबाग शहर में भी कोरोना की धमकहजारीबाग में मंगलवार को छह कोरोना संक्रमित मिले हैं.

इसमें एक संक्रमित हजारीबाग शहरी क्षेत्र के कोर्रा का है. एक बरही और दो कटकमसांडी के हैं. एक का पता नहीं चल पाया है.रांची के हिंदपीड़ी में एक संक्रमितरांची के हिंदपीढ़ी में एक संक्रमित मिला है. वह कांटैक्ट ट्रेसिंग में रिम्स के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती था. यहां उसका सैंपल लेकर जांच किया गया और वह संक्रमित पाया गया.एक्टिव केस 118झारखंड में 248 संक्रमित मिल चुके हैं, जिनमें से तीन की मौत हो चुकी है, जबकि 127 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. अब राज्य में कुल एक्टिव केस 118 हैं.

किस जिले में कितने एक्टिव केस

  • रांची 14

  • हजारीबाग 29

  • धनबाद 04

  • गिरिडीह 09

  • सिमडेगा 01

  • कोडरमा 08

  • देवघर 01

  • गढ़वा 26

  • पलामू 07

  • पू. सिंहभूम 06

  • प. सिंहभूम 01

  • लातेहार 04

  • लोहरदगा 02

  • रामगढ़ 03

  • गुमला 02

  • सरायकेला 01

कुल एक्टिव केस 118

चार जिले संक्रमण मुक्त कोराेना वायरस के खौफ व मरीजों की बढ़ती संख्या के बीच झारखंड के लिए सुखद खबर भी है. राज्य में चार जिलों में कोरोना संक्रमितों की संख्या शून्य हो गयी है. यानी ये जिले कोरोना मुक्त हो गये हैं. इनमें दुमका, जामताड़ा, बोकारो व गोड्डा शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें