मुंबई : देशभर में कोरोना का कहर अभी जारी है. कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित राज्य महाराष्ट्र है. यहां COVID-19 से संक्रमित होने वालों की संख्या बढ़कर 37158 हो गयी है. पूरे देश का आंकड़ा 1 लाख से पार है और अकेले करीब 30 प्रतिशत मामले केवल महाराष्ट्र से हैं. यहां के करीब सभी जिले कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. महाराष्ट्र से रोजाना केवल दहशत वाली खबर आती है, लेकिन आज राज्य के स्वास्थ्य मंत्री ने जो आंकड़ा जारी किया है वो कोरोना संकट में बड़ी राहत देने वाली है. उन्होंने बताया कि राज्य में कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है. यहां रिकवरी रेट बढ़कर 25 प्रतिशत हो गयी है. साथ ही राज्य में कोरोना मामलों में मृत्यु दर भी घटकर 3.2% रह गई है.
स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने बताया महाराष्ट्र में मंगलवार को कोविड-19 के 2100 नये मामले सामने आये जिससे कुल मामले बढ़कर 37,158 हो गए. उन्होंने टेलीविजन पर प्रसारित संबोधन में कहा, मंगलवार को कोविड-19 के 2100 नये मामले सामने आये जिससे कुल मामले बढ़कर 37,158 हो गए. टोपे ने कहा कि रिकार्ड 1202 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दी गई जिससे अभी तक ठीक हुए मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 9639 हो गई. उन्होंने बताया, महाराष्ट्र में अब COVID रोगियों की रिकवरी रेट 25% से अधिक है.
मंत्री राजेश टोपे ने कहा, महाराष्ट्र में 67 टेस्टिंग लैब में हर रोज लगभग 15000 टेस्ट (COVID-19 के लिए) किए जा रहे हैं. महाराष्ट्र में कोरोना मामलों में मृत्यु दर भी घटकर 3.2% रह गई है.
महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा, हम जल्द ही स्वास्थ्य विभाग के तहत विशेषज्ञ डॉक्टरों, नर्सों और अन्य चिकित्सा कर्मचारियों के लिए लगभग 17000 पदों पर रिक्तियां भरेंगे.
Also Read: In-depth: नहीं चलीं कांग्रेस की 1000 बसें, सिर्फ चला प्रियंका गांधी और योगी सरकार के बीच पॉलिटिकल ड्रामा
महाराष्ट्र में मुंबई कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित है. यहां लगातार नये मामले भी बढ़ते जा रहे हैं. देश में रोजाना जितने केस सामने आते हैं उसमें आधा या उससे थोड़ा कम केस अकेले मुंबई से आते हैं. मुंबई में आज कोरोना वायरस संक्रमण के 1,411 नये मामले सामने आये, जिससे कोविड-19 मरीजों की संख्या बढ़ कर 22,563 हुई और 43 व्यक्तियों की मौत के बाद इस बीमारी से जान गंवाने वालों का आंकड़ा 800 पर पहुंच गया.
Also Read: Lockdown 4.0: टैक्सी के लिए नहीं लेना होगा पास, जानें झारखंड में किन चीजों में मिली छूट…