22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराबी पति की करतूत, शराब पीने से मना करने पर की पत्नी की हत्या

पति को शराब पीने से मना करने पर पत्नी को जान से हाथ धोना पड़ा. यह घटना परैया थाना क्षेत्र के रमना गांव की है. पुलिस से शव को बरामद कर आरोपित पति व बेटा को गिरफ्तार किया है.

परैया (गया) : पति को शराब पीने से मना करने पर पत्नी को जान से हाथ धोना पड़ा. यह घटना परैया थाना क्षेत्र के रमना गांव की है. पुलिस से शव को बरामद कर आरोपित पति व बेटा को गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार, रविवार की रात 10 बजे 38 वर्षीया कुंती देवी नशे में धुत अपने पति को खाना खाने के लिए बुलाने गयी, जहां बीच नदी में पति अर्जुन मांझी ने पत्नी की पिटाई शुरू कर दी. नदी किनारे लगे सहजन की मोटी डाल को उखाड़ कर पत्नी को बुरी तरह पीटा. इसके बाद घटनास्थल से 19 वर्षीय पुत्र संतोष मांझी रात 11 बजे बेहोश मां को घर ले गया. बेटे ने मां के उपचार के लिए नजदीकी चिकित्सक को फोन किया. लेकिन, नक्सली व आपराधिक क्षेत्र होने के कारण चिकित्सक ने रात को आने से इन्कार कर दिया.

वहीं, बेटे ने मां कुंती देवी को कमरे में सुला कर छोड़ दिया. सुबह जब वह देखने पहुंचा, तो मां मृत मिली. मां को मृत देख युवक ने पिता को जानकारी दी. इसके बाद पिता और पुत्र शव के अंतिम संस्कार में जुट गये. घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष रंजन चौधरी, एसआइ अरविंद सिंह व सुरक्षा बल घटनास्थल पर पहुंचे. छानबीन में लक्ष्मण बिगहा सड़क में उत्तर की ओर शव नदी किनारे गाड़ा हुआ मिला.

वहीं, पुलिस बल द्वारा पुत्र संतोष कुमार को हिरासत में ले लिया गया, जबकि हत्या का आरोपित पति अर्जुन मांझी फरार हो गया. चार घंटे बाद अर्जुन मांझी को लक्ष्मण बिगहा गांव से गिरफ्तार किया. बेटे के अनुसार, आरोपित पिता अर्जुन मांझी राजमिस्त्री का काम करता है. वह प्रतिदिन शराब पीकर आधी रात को घर आता है. इससे मां और बेटे दोनों को परेशानी का सामना करना पड़ता था. वहीं, इसका विरोध करने पर दोनों के साथ मारपीट की जाती थी. थानाध्यक्ष रंजन चौधरी में बताया कि अर्जुन मांझी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है, जबकि पुत्र संतोष मांझी पर हत्या का साक्ष्य छिपाने का आरोप है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें