23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लॉकडाउन में बढ़े घरेलू हिंसा के मामले, ‘रामायण’ की ‘सीता’ ने वीडियो शेयर कर कहा- मदद करें…

ramayan sita aka dipika chikhlia request to raise voice against domestic violence: कोरोना वायरस से निपटने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने लॉकडाउन की घोषणा की थी. 18 मई से लॉकडाउन का चौथा चरण शुरू होने जा रहा है. लेकिन इस बीच देशभर में घरेलू हिंसा के मामलों में तेजी से वृद्धि हुई है. आंकड़ों के मुताबिक लॉकडाउन के बीच देश में करीब 95 फीसदी घरेलू हिंसा के मामलों में वृद्धि हुई है. कई चर्चित सेलेब्रिटीज घरेलू हिंसा के खिलाफ लोगों को आवाज उठाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं.

कोरोना वायरस से निपटने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Pm Narendra Modi) ने लॉकडाउन की घोषणा की थी. 18 मई से लॉकडाउन का चौथा चरण शुरू होने जा रहा है. लेकिन इस बीच देशभर में घरेलू हिंसा के मामलों में तेजी से वृद्धि हुई है. आंकड़ों के मुताबिक लॉकडाउन के बीच देश में करीब 95 फीसदी घरेलू हिंसा के मामलों में वृद्धि हुई है. कई चर्चित सेलेब्रिटीज घरेलू हिंसा के खिलाफ लोगों को आवाज उठाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं. अब इसमें ‘रामायण’ (Ramayan) में ‘सीता’ का किरदार निभानेवाली दीपिका चिखलिया (Deepika Chikhalia) का नाम भी जुड़ गया है. उन्‍होंने एक वीडियो शेयर किया है.

दीपिका चिखलिया ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वह कह रही हैं, ‘ नमस्‍कार, आज मैं आपसे एक बात कहने जा रही हूं. यह कोई पेड प्रमोशन या एनजीओ द्वारा कही कोई बात नहीं है. मैं अपने दिल से एक बात आपसे शेयर करना चाहती हूं. यह बात है घरेलू हिंसा की. जब से लॉकडाउन शुरू हुआ है, प्रेस से बहुत से ऐसे आंकड़े सुने हैं कि घरेलू हिंसा के मामले बढ़ गए हैं.’

उन्होंने आगे कहा, ‘अगर आपके इर्द-गिर्द कोई भी बहन, बहू, बेटी या ऐसी महिला मिले जो घरेलू हिंसा का शिकार हो रही है तो कृप्या उनकी मदद करिए. उन्‍हें देखकर अनदेखा न करें. गीता में कहा गया है कि अन्‍याय सहना पाप है और अन्‍याय करना भी पाप. मैं कुछ नंबर शेयर कर रही हूं. जिनमें फोन कर आप घरेलू हिंसा की शिकायत कर मदद मांग सकते हैं. ये समाज की जो बीमारी है, हम सबको अपने-अपने तरीके से लड़नी होगी. मुझे विश्‍वास है आप एक अच्‍छे नागरिक बनेंगे.’

Also Read: Ramayan की ‘सीता’ दीपिका ने शेयर किया सुपरहिट फिल्‍म का गाना, शूटिंग पूरी होते ही हुई थी एक्‍टर की मौत

बता दें कि, दीपिका चिखलिया से पहले अनुष्का शर्मा, विराट कोहली, माधुरी दीक्षित नेने, विद्या बालन, करण जौहर और फरहान अख्तर जैसे कई स्टार्स घरेलू हिंसा के खिलाफ आवाज उठाने का संदेश दे चुके हैं.

लॉकडाउन में जनता की मांग पर दूरदर्शन पर रामानंद सागर की रामायण (Ramayan) को दोबारा से प्रसारित किया गया. जिसके कारण इसमें राम, लक्ष्मण, सीता और रावण का किरदार निभाने वाले कलाकार एक बार फिर पॉपुलर हो गए हैं. इसमें सीता का रोल निभाने वाली दीपिका चिखलिया ने लोगों के दिलों में एक खास जगह बना ली. अब दीपिका स्वतंत्रता सेनानी सरोजिनी नायडू (Sarojini Naidu) का किरदार निभाती हुईं नजर आएंगी. हाल ही में उन्होंने इस बायोपिक का फर्स्ट लुक भी शेयर किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें