13.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

2020 Suzuki Swift: नये अवतार में आयी स्विफ्ट, नये मॉडल में जानें क्या कुछ बदला

2020 Suzuki Swift Launch Price Specs: Suzuki ने अपनी बेस्ट सेलिंग Hatchback Swift को नये अवतार में लॉन्च कर दिया है. Swift का अपडेटेड मॉडल पहले से ज्यादा बोल्ड और पावरफुल के साथ स्टाइलिश नजर आ रहा है.

2020 Suzuki Swift Launch Price Specs: Suzuki ने अपनी बेस्ट सेलिंग Hatchback Swift को नये अवतार में लॉन्च कर दिया है. Swift का अपडेटेड मॉडल पहले से ज्यादा बोल्ड और पावरफुल के साथ स्टाइलिश नजर आ रहा है. इसके अलावा नयी 2020 Swift में कई सारे नये फीचर्स भी दिये गए हैं.

2020 Suzuki Swift facelift की डिजाइन और इंटीरियर में कुछ बदलाव किये गए हैं. इसके अलावा, कार में कुछ नये फीचर भी शामिल हुए हैं. पहले आपको बता दें कि नयी सुजुकी स्विफ्ट को जापान में लॉन्च किया गया है. इसकी कीमत 15,35,600 जापानी येन (लगभग 10.88 लाख) रुपये है.

Also Read: 2020 Maruti Dzire: मारुति ने नये अवतार में पेश की 6 लाख रुपये से सस्ती डिजायर

New Swift में हुए ये बदलाव भारत में लॉन्च होनेवाली कार के मॉडल में भी देखने को मिलेंगे. भारत में नयी मारुति सुजुकी स्विफ्ट इस साल के अंत या अगले साल की शुरुआत में लॉन्च हो सकती है. आइए जानें नयी सुजुकी स्विफ्ट और पुरानी स्विफ्ट के बीच अंतर के बारे में-

New Suzuki Swift जापान में हाइब्रिड और माइल्ड-हाइब्रिड पावरट्रेन ऑप्शन्स में उतारी गई है. अपडेटेड कार के इंजन में बदलाव नहीं किया गया है. इसमें पहले की तरह 1.2 लीटर ड्यूल-जेट पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 98 bhp की पावर और 118Nm टॉर्क जेनरेट करता है.

Also Read: Maruti Swift Hybrid: मारुति की यह कार देगी 32 Km का माइलेज!

Suzuki का दावा है कि CVT गियरबॉक्स के साथ इसका माइलेज 20 किलोमीटर प्रति लीटर और 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ 21.8 किलोमीटर प्रति लीटर है. वहीं, हाइब्रिड वेरिएंट का माइलेज 28.6 किलोमीटर प्रति लीटर है.

New Swift बेहतर सेफ्टी फीचर्स से लैस है. इसमें सुजुकी सेफ्टी सपोर्ट नाम की नयी सेफ्टी टेक्नोलॉजी दी गई है, जिसमें ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, अडैप्टिव क्रूज कंट्रोल, ब्लाइंड स्पॉट मॉनीटरिंग, रियर क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट और लेन कीपिंग असिस्ट जैसे फीचर्स शामिल हैं. नयी कार में ट्रैफिक साइन रिकग्निशन और ऑटोमैटिक हेडलैंप्स भी दिये गए हैं.

Also Read: 2020 Maruti Suzuki Dzire पर मिल रहा 48,000 रुपये तक का डिस्काउंट

New Suzuki Swift में सबसे ज्यादा बदलाव इसके फ्रंट में किये गए हैं. अपडेटेड कार हनीकॉम्ब पैटर्न या नयी डायमंड डिजाइन के साथ पुराने मॉडल से अलग ग्रिल के साथ आयी है. ग्रिल के बीच में क्रोम रेड स्ट्रिप है. कार की हेडलाइट्स की डिजाइन में हल्के बदलाव हुए हैं और फ्रंट बंपर पहले से ज्यादा अग्रेसिव लुक वाला है.

Swift facelift में नये स्टाइल के अलॉय व्हील्स भी दिये गए हैं. यह कार चार कलर ऑप्शंस- रेड, ब्लू, ऑरेंज और येलो में आयी है. इनमें ऑरेंज और येलो नये कलर्स हैं. भारत में नयी स्विफ्ट किन कलर्स में आयेगी, यह देखना बाकी है.

Also Read: Maruti Alto, Renault Kwid को टक्कर देने नये कलेवर में आ रही यह धांसू कार

2020 Suzuki Swift के पुराने मॉडल के मुकाबले नयी कार के इंटीरियर में कोई खास बदलाव नहीं किया गया है. हालांकि, नयी कार के डैशबोर्ड डिजाइन में मामूली बदलाव किया गया है. इसके अलावा अपडेटेड स्विफ्ट में नयी सीट फैब्रिक, नयी अपहोल्स्ट्री और नये हेडलाइनर्स दिये गए हैं. कार के इंस्ट्रूमेंट कंसोल को भी मल्टी-कलर मल्टी इंफॉर्मेशन डिस्प्ले के साथ अपडेट किया गया है, जबकि पुराना मॉडल बेसिक डिजिटल मल्टी इंफॉर्मेशन डिस्प्ले के साथ आता है.

Also Read: Hyundai की सबसे सस्ती कार BS6 इंजन के साथ लॉन्च

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें