21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रक से भेजा जा रहा था श्रमिकों का शव, सीएम ने हस्तक्षेप कर वैन से भिजवाया

उत्तर प्रदेश के ओरैया में सड़क हादसे में मृत श्रमिकों का पार्थिव शरीर बर्फ की सिल्लियों के बीच रख कर ट्रक से झारखंड भेजा जा रहा था. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ट्वीटर पर इसकी सूचना मिली.

रांची : उत्तर प्रदेश के ओरैया में सड़क हादसे में मृत श्रमिकों का पार्थिव शरीर बर्फ की सिल्लियों के बीच रख कर ट्रक से झारखंड भेजा जा रहा था. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ट्वीटर पर इसकी सूचना मिली. श्री सोरेन ने उत्तर प्रदेश सरकार के कृत्य को अमानवीय एवं संवेदनहीनता की पराकाष्ठा बताया. उन्होंने बोकारो के उपायुक्त और झारखंड पुलिस को राज्य की सीमा में प्रवेश करते ही ट्रक से आ रहे घायलों का उचित इलाज सुनिश्चित करने के निर्देश दिये. कहा कि मृतकों के पार्थिव शरीर को पूरे सम्मान के साथ उनके घर तक पहुंचा कर सूचित करें.

मुख्यमंत्री ने ट्वीट के माध्यम से उत्तर प्रदेश और बिहार के मुख्यमंत्रियों से भी शवों को सम्मान के साथ वापस भेजने का आग्रह किया था. हालांकि, दोनों ही राज्य सरकारों की ओर से मुख्यमंत्री के ट्वीट का कोई जवाब नहीं दिया गया. मृतकों के परिजनों को दी जायेगी चार-चार लाख रुपये की सहायता मुख्यमंत्री ने औरैया दुर्घटना में मृत राज्य के सभी 11 श्रमिकों के परिवार को चार-चार लाख रुपये व प्रति घायल व्यक्ति को 50 हजार रुपये तत्काल सहायता देने की घोषणा की है.

उन्होंने बोकारो जिला प्रशासन को घायलों के उचित इलाज की व्यवस्था करने का भी निर्देश दिया है. मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद बोकारो जिला प्रशासन द्वारा मृतकों के परिजनों को तत्काल 25-25 हजार रुपये की सहायता प्रदान की गयी. परिजनों की आर्थिक स्थिति देखते हुए उनको चावल भी उपलब्ध कराया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें