नोएडा : कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन किया गया है. लॉकडाउन के बीच गरीब परेशान हैं और उनकी मुसीबतें कम नहीं होने का नाम भी नहीं ले रही है. लॉकडाउन में गरीब लोगों के लिए सरकारी राशन की दुकान से मिलने वाला राशन बड़ा सहारा है और लोग वहां घंटों धूप में खड़े होकर राशन ले रहे हैं. नोएडा के एक ऐसे ही राशन के दुकान पर यूपी पुलिस का बेरहम चेहरा सामने आया.
https://twitter.com/realaslam786/status/1261662875879383041
शनिवार को एक पुलिस वाले ने नोएडा के सेक्टर 19 में राशन के लिए कतार में लगीं महिलाओं को लाठी से पीटा. इस घटना का वीडियो सामने आया है, जो ट्वीटर पर काफी वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि दारोगा वहां लाइन में लगी महिलाओं पर डंडे चला रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में इसकी जांच हुई. प्राप्त जानकारी के अनुसार महिलाओं को डंडा मारने वाले सब इंस्पेक्टर का नाम सौरभ शर्मा है व उसे निलंबित कर दिया गया है. आरोप है कि डिस्टेंसिंग का पालन कराने के नाम पर दारोगा ने कई महिलाओं को डंडे से पीटकर लाइन से बाहर निकाला.
बता दें कि समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के रेड जोन जनपदों में शामिल गौतम बुद्ध नगर में राहत की खबर यह है कि यहां कोविड-19 से संक्रमित पाये गये मरीजों में से 72 प्रतिशत मरीज उपचार के बाद स्वस्थ हो चुके हैं. जिला निगरानी अधिकारी सुनील दोहरे के अनुसार गौतम बुद्ध नगर में अब तक कोविड-19 से संक्रमित 242 मरीज मिले हैं, जिनमें 173 मरीज उपचार के बाद स्वस्थ होकर अपने घर चले गये हैं. उन्होंने बताया कि यहां पर संक्रमित मरीजों की स्वस्थ होने की दर करीब 72 प्रतिशत है. उन्होंने बताया कि 242 मरीजों में चार लोगों की मौत हुई है.