16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

18 मई से घरेलू उड़ाने शुरू होने वाली खबरों का एयर इंडिया ने किया खंडन, कहा- सरकार के आदेश के बाद ही शुरू होगी

कुछ समाचार वेबसाइटों ने ये खबर प्रकाशित की थी कि 18 मई से एयर इंडिया अपनी घरेलू उड़ाने शुरू करेंगी. अब इस संदर्भ में एयर इंडिया ने स्पष्टीकरण जारी किया है.

कोरोना संकट के बीच अभी फिलहाल सभी तरह की उड़ानें बंद है, कुछ दिनों पहले ये खबर आई थी कि घरेलू उड़ानें कुछ शर्तों के साथ शुरू की जा सकती है. गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले कुछ समाचार वेबसाइटों ने ये खबर प्रकाशित की थी कि 18 मई से एयर इंडिया अपनी घरेलू उड़ाने शुरू करेंगी. अब इस संदर्भ में एयर इंडिया ने ने स्पष्टीकरण जारी किया है.

कंपनी ने यात्रियों से अपील की है कि MoCA और एयर इंडिया के ट्विटर हैंडल और संबंधित वेबसाइट को देखते रहें. फ्लाइट ऑपरेशन को लेकर आधिकारिक रूप से घोषणा की जाएगी. उन्होंने कहा है कि एयर इंडिया की फ्लाइट बुकिंग फिलहाल बंद है और भारत सरकार से निर्देश मिलने के बाद फिर से शुरू होगी. इससे पहले एयर इंडिया ने अपने ट्विटर हैंडल से ये जानकारी दी थी कि यूएसए, यूके, ऑस्ट्रेलिया और फ्रैंकफर्ट, पेरिस सिंगापुर और कनाडा के चुनिंदा गंतव्यों के लिए भारत से यात्रा करने का आरक्षण 14 मई 2020 को 1700 बजे से शुरू होगा.

फिलहाल अभी तो वंदे भारत मिशन के तहत विदेशों में फंसे लोगों की घर वापसी जारी है. इस मिशन के तहत आज ही एयर इंडिया के विमान से अमेरिका के शिकागो से 160 से अधिक भारतीय नागरिक पहुंचे. हवाई अड्डे के सूत्रों ने बताया कि एआई 126 विमान दिल्ली होता हुआ सुबह 4.45 बजे अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचा. यहां पहुंचने के बाद सभी यात्रियों को सेनेटाइज किए गए मार्ग से हवाई अड्डे तक लाया गया.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें