प्रयागराज : यूपी बोर्ड ने बोर्ड परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन का काम शुरू कर चुका है. इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में सरकार के निर्देशों का पालन करते हुए शिक्षक उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन शुरू कर दिया है. बता दें कि सरकार पहले ही रेड जोनों में भी उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन शुरू करने की तैयारी शुरू कर दी थी .दरअसल,शासन ने यह आदेश जारी किया था कि अब सू्बे के 19 जिलों में आगामी 19 मई से उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य शुरू किया जाएगा. इसके लिए कुछ शर्ते भी दी गई थीं.
Teachers evaluating board exam answer sheets follow social distancing at an evaluation center in Prayagraj. YC Tripathi,Principal,Bharat Scout&Guide Inter College says,"we're following all govt guidelines.Thermal screening of teachers is done&the premises is also sanitised"(16.5) pic.twitter.com/DM4lZxJ3ay
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) May 17, 2020
यूपी माध्यमिक शिक्षा की प्रमुख सचिव आराधना शुक्ला ने को माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव व समस्त जिलाधिकारियों को आदेश दिया था कि इन 19 जिलों के कंटेनमेंट जोन में स्थित मूल्यांकन केंद्रों पर मूल्यांकन न कराया जाए. इसके जगह पर किसी और केंद्र इसके साथ ही उन्होने कहा कि ऐसे परीक्षकों को भी मूल्यांकन केंद्रों पर नही बुलाया जाए जो कंटेनमेंट जोन में रहते हैं.
बता दें कि यूपी बोर्ड लॉकडाउन के दौरान 10वीं और 12वीं के रिजल्ट को प्रभावित नहीं होने के लिए लिए सतर्कता के साथ कदम उठाना शुरु कर चुकी है.इस दौरान राज्य के ग्रीन और ऑरेंज जोन में 5 मई से उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन शुरू हो चुका है.रेड जोन में मूल्यांकन कार्य को अभी शुरू नहीं किया गया था लेकिन अब 19 मई से इन जिलों में भी इसे शुरू कर दिया जाएगा.
रेड जोन में शामिल जिले :
आगरा, लखनऊ, सहारनपुर, कानपुर नगर, मुरादाबाद, फिरोजाबाद, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, मेरठ, रायबरेली, वाराणसी, बिजनौर, अमरोहा, संतकबीर नगर, अलीगढ़, मुजफ्फरनगर, रामपुर, मथुरा और बरेली जिले रेड जोन में हैं.