रांची : बंगाल की खाड़ी में आ रहे चक्रवात का असर झारखंड पर बहुत अधिक नहीं पड़नेवाला है. मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल और ओड़िशा से सटे जिलों में कुछ असर होगा. इसमें चाईबासा, देवघर, दुमका, साहिबगंज, गोड्डा आदि जिले शामिल हैं. अन्य जिलों में आंशिक असर हो सकता है. भारत सरकार के मौसम विभाग ने चक्रवात को लेकर अंडमान निकोबार, पश्चिम बंगाल, ओड़िशा, आंध्रप्रदेश, तमिलनाडु और पुडुचेरी के मुख्य सचिव को अलर्ट भेजा है. चक्रवात का इन राज्यों में व्यापक असर पड़ सकता है.
चक्रवात 21 मई तक सक्रिय रहेगा. 17 मई को इसकी गति 90 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हो सकती है. 20 मई को इसका स्वरूप ज्यादा खतरनाक होगा. इसकी गति 170 से 180 किलोमीटर प्रति घंटे हो सकती है. वहीं, झारखंड से सटे ओड़िशा और पश्चिम बंगाल में भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने जो तस्वीर जारी की है, उसके अनुसार झारखंड के बंगाल और ओड़िशा से लगे जिलों में 60 से 90 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से हवा चल सकती है. इससे कुछ जिलों में बारिश भी हो सकती है.