गया : पंडित दीनदयाल उपाध्याय मंडल के अंतर्गत आनेवाले सभी रेलवे स्टेशनों के कार्यालयों में टचलेस सैनिटाइजर मशीनें लगायी जायेंगी. रेलवे अधिकारियों ने बताया कि इसकी पूरी तैयारी कर ली गयी है. दो दिनों के अंदर पंडित दीनदयाल उपाध्याय, गया, जहानाबाद, सासाराम व भभुआ रोड सहित अन्य स्टेशनों पर टचलेस सैनिटाइजर मशीनें लगायी जायेंगी. रेलवे अधिकारियों ने बताया कि इंजीनियरिंग विभाग की टीम के साथ एक विशेष बैठक की गयी है.
इस संबंध में हाजीपुर के जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) राजेश कुमार ने बताया कि पूरे देश में लॉकडाउन हो जाने के कारण ट्रेनों का परिचालन बंद कर दिया गया है, लेकिन मालगाड़ियों व स्पेशल ट्रेनों का परिचालन बंद नहीं किया गया है. उन्होंने बताया कि इन ट्रेनों में काम करने वाले कर्मचारी से लेकर अधिकारियों के लिए यह मशीन लगायी जा रही है.
लोको पायलट के लिए क्रू लॉबी में सैनिटाइजर मशीनक्रू लॉबी कार्यालय में सैनिटाइजर मशीन लगाने का काम किया जा रहा है. सीपीआरओ ने बताया कि मालगाड़ी, पार्सल व स्पेशल सवारी गाड़ियों का परिचालन जारी है. इन ट्रेनों को रात दिन गतिमान कर लोको पायलट खाद्य सामग्री व वस्तुओं और श्रमिकों आदि को गंतव्य तक पहुंचा रहे हैं. उनके स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन ने क्रू लॉबी में सैनिटाइजर मशीन उपलब्ध करा दी है. इससे अब लोको पायलट को हाथों को सैनिटाइज करने में और सहूलियत होगी.