रांची : भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि महिलाओं के नाम पर एक रुपये में होे रही रजिस्ट्री योजना को बंद करना झारखंड सरकार का एक अनुचित और दुर्भाग्यपूर्ण कदम है. यह महिलाओं के प्रति सरकार की सोच को भी दर्शाता है. राज्य सरकार राजस्व के हानि का राग अलाप रही है. उन्होंने कहा कि कुछ योजनाएं लाभ-हानि से परे होती हैं, यह योजना उन्हीं में से एक है.
यह योजना महिलाओं के सम्मान, उन्हें स्वावलंबी बनाने और उनकी पहचान का प्रतीक है. राजस्व प्राप्ति के और भी कई रास्ते हैं. महिलाओं को मान-सम्मान और उन्हें समाज में उचित भागीदारी देने का वादा करके ही आप इस बार सत्ता तक पहुंचे हैं. इस योजना से प्रतिवर्ष हजारों महिलाएं लाभान्वित हो रही थी. राज्य सरकार को इस पर पुनर्विचार करना चाहिए.