14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लाॅकडाउन इंपैक्ट : पैदल चल रहे मजदूरों को घर पहुंचायेगा गुमला प्रशासन, जारी हुआ हेल्पलाइन नंबर

गुमला में प्रशासन एक अच्छी पहल करने जा रही है. अब जो भी मजदूर सड़कों पर पैदल चलते नजर आयेंगे. उन्हें प्रशासन उनकी मंजिल घर- गांव तक पहुंचायेगा. इसके लिए जिला प्रशासन ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किये हैं. दूसरी ओर, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सभी प्रवासी मजदूरों से पैदल या अन्य माध्यमों से अपने घर वापस नहीं आने की अपील की है. कहा कि कोई भी अपने गंतव्य की ओर पैदल ना जाए. सरकार उनको घर भेजने की व्यवस्था करेगी.

गुमला : गुमला में प्रशासन एक अच्छी पहल करने जा रही है. अब जो भी मजदूर सड़कों पर पैदल चलते नजर आयेंगे. उन्हें प्रशासन उनकी मंजिल घर- गांव तक पहुंचायेगा. इसके लिए जिला प्रशासन ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किये हैं. दूसरी ओर, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सभी प्रवासी मजदूरों से पैदल या अन्य माध्यमों से अपने घर वापस नहीं आने की अपील की है. कहा कि कोई भी अपने गंतव्य की ओर पैदल ना जाए. सरकार उनको घर भेजने की व्यवस्था करेगी. इस संबंध में मुख्यमंत्री ने सभी जिला के पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश दिये हैं. पढ़ें दुर्जय पासवान की रिपोर्ट.

पैदल आने वाले प्रवासी श्रमिकों को गुमला प्रशासन उनके घर पहुंचाने की व्यवस्था करने में जुट गयी है. मजदूरों को घर तक पहुंचाने के लिए गुमला प्रशासन ने मोबाइल नंबर भी जारी किया है. गुमला डीसी शशि रंजन ने जिले के लोगों से मजदूरों की कोई भी सूचना फोन पर देने की अपील की है. उन्होंने इस कार्य में कई अधिकारियों को भी लगाये हैं. साथ ही अधिकारियों के मोबाइल नंबर जारी किया गया है.

Also Read: श्रमिकों से CM हेमंत सोरेन की अपील, कोई भी पैदल अपने गंतव्य को ना जाए, घर तक पहुंचायेगी सरकार

उपायुक्त ने कहा है कि पैदल चले रहे मजदूरों को घर तक पहुंचाने के लिए अधिकारियों को निर्देश जारी किया गया है. सबसे पहले चिह्नित किये गये मजदूरों की थर्मल स्कैनर के माध्यम से स्वास्थ्य जांच की जायेगी. इसके बाद स्वस्थ पाये जाने पर उन्हें भोजन, पानी आदि मुहैया कराते हुए सेनिटाइज किये गये बसों के माध्यम से उनके गंतव्य स्थान तक भेजा जायेगा. इसलिए आवश्यक है कि सभी लोग पूरी तत्परता के साथ संवेदनशील होकर कार्य करें, ताकि पैदल यात्रा कर रहे मजदूरों की पहचान कर उन्हें हरसंभव सुविधा मुहैया करायी जा सके.

प्रशासन द्वारा जारी किया गया हेल्पलाइन नंबर

जिला स्तर के लिए जारी नंबर : 9973086848 एवं 06524-223087

गुमला प्रखंड नियंत्रण कक्ष

बीडीओ – 9934079344

थाना प्रभारी – 9431706206

चिकित्सा पदाधिकारी – 9162139885

Also Read: अच्छी पहल : गुमला के क्वारेंटाइन सेंटरों में मिल रहा पौष्टिक आहार, लोगों के स्वास्थ्य पर दिया जा रहा विशेष ध्यान

प्रखंड नियंत्रण कक्ष, रायडीह

बीडीओ – 9955229279

रायडीह थाना – 9431706210

सुरसांग थाना – 9934518926

चिकित्सा पदाधिकारी – 9431358719

प्रखंड नियंत्रण कक्ष, भरनो

बीडीओ – 7033118832

भरनो थाना – 9431706213

करंज थाना – 8340850077

चिकित्सा पदाधिकारी भरनो – 9430147650

चिकित्सा पदाधिकारी करंज – 9431802770

प्रखंड नियंत्रण कक्ष, सिसई

बीडीओ – 9798161090

सिसई थाना – 9431706214

पुसो थाना – 9471338610

चिकित्सा पदाधिकारी – 9431362461

प्रखंड नियंत्रण कक्ष, बिशुनपुर

बीडीओ – 9431342141

बिशुनपुर थाना – 9431706208

गुरदरी थाना – 8757515230

चिकित्सा पदाधिकारी, बिशुनपुर – 9431712697

चिकित्सा पदाधिकारी, जोरी – 9901070046

प्रखंड नियंत्रण कक्ष, घाघरा

बीडीओ – 7091385509

थाना प्रभारी – 9431706207

चिकित्सा पदाधिकारी – 9835160210

अन्य संपर्क नंबर

डॉ विजया विजया भेंगरा, सिविल सर्जन- 9430138701

डॉ आनन्द किशोर उरांव, उपाधीक्षक- 9835429206

आकस्मिक नियंत्रण कक्ष- 06524-222022

जिला नियंत्रण कक्ष – 06524-223087

अपर समाहर्त्ता सुधीर कुमार गुप्ता- 9973763799

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें