23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राहुल महाजन के कुक कोरोना पॉजिटिव, पत्‍नी नताल्या संग हुए क्वारंटाइन

rahul mahajan cook corona positive: राहुल महाजन (Rahul Mahajan) और उनकी पत्नी नताल्या महाजन (Natalya Mahajan) क्वारंटाइन हो गए हैं. खबरें है कि राहुल महाजन के कुक कोरोना पॉजिटिव (cook tested positive for COVID-19) पाए गये हैं. कुक को तुरंत अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.

राहुल महाजन (Rahul Mahajan) और उनकी पत्नी नताल्या महाजन (Natalya Mahajan) क्वारंटाइन हो गए हैं. खबरें है कि राहुल महाजन के कुक कोरोना पॉजिटिव (cook tested positive for COVID-19) पाए गये हैं. कुक को तुरंत अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. जिसके बाद इस दंपति ने खुद को 14 दिनों के लिए क्‍वारांटाइन कर लिया है. वहीं राहुल महाजन और नताल्या दोनों ही की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.

बताया जा रहा है कि मुंबई के वर्ली अपार्टमेंट में 9 मई को राहुल महाजन के कुक का कोरोना टेस्ट हुआ था जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई. टाइम्‍स ऑफ इंडिया से बातचीत में राहुल महाजन ने कहा,’ नताल्या और मैं शुरू में थोड़ा घबरा गए थे, जब कुक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आईं और उन्हें अस्पताल ले जाया गया. अब हम उनके अच्छे होने के बाद घर लौटने का इंतज़ार कर रहे हैं.”

राहुल को मानना है कि सावधानी बरतने के दौरान लोगों के अंदर डर नहीं होना चाहिए. उन्‍होंने कहा,“हम चिंतित थे कि हमारा टेस्‍ट भी पॉजिटिव आ सकता है. हालांकि, पिछले कुछ दिनों में मैंने महसूस किया है कि किसी को बीमारी का परीक्षण या इलाज करने से पहले डर का शिकार नहीं होना चाहिए.’

राहुल महाजन ने एक साल पहले धूम्रपान और शराब पीना छोड़ दिया था. इस बारे में उन्‍होंने वेबसाइट से बातचीत में कहा, “यह आसान नहीं था, लेकिन मैं इसे करने में कामयाब रहा. मैं उच्च रक्तचाप और डायबिटीज से पीड़ित हूं, और अपने स्वास्थ्य पर ध्यान देना चाहता हूं. मैंने नियमित रूप से इस पर काम करना शुरू कर दिया है. मेरी इम्‍यूनिटी पॉवर में सुधार हुआ है. ”

Also Read: अक्षय कुमार ने मुंबई पुलिस को बांटे सेंसर वाले रिस्ट बैंड, COVID-19 के लक्षणों का पता लगाने में मिलेगी मदद

क्वारांटाइन लाईफ के बारे में बात करते हुए एक्‍टर ने कहा,’अभी, हम किराने का सामान खरीदने के लिए बाहर नहीं जा सकते हैं और इसलिए, हम बाहर से भोजन मंगवा रहे हैं. मैंने सीखा है कि वर्तमान समय में, लोगों को शांत और सकारात्मक रहना होगा और आवश्यक सावधानी बरतनी होगी. मैं लोगों को बताना चाहता हूं कि हम सब इसमें एक साथ हैं और स्थिति का सामना करेंगे और इससे लड़ेंगे. मैं उन सभी वर्कर्स का शुक्रगुजार हूं, जो समाज के लिए अपना योगदान दे रहे हैं.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें