18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड के गढ़वा में 7 युवक सोन नदी में डूबे, गांव में मची चीख-पुकार

झारखंड-बिहार की सीमा पर स्थित गढ़वा जिला के कांडी प्रखंड के डूमरसोता गांव के पास शनिवार (16 मई, 2020) की सुबह सोन नदी में नहाने गये सात युवक डूब गये. सभी की उम्र 19 से 30 साल के बीच है.

गढ़वा : झारखंड में शनिवार (16 मई, 2020) की सुबह-सुबह 7 युवक सोन नदी में डूब गये. इनमें से 5 युवकों के शव निकाल लिये गये हैं, जबकि दो अन्य के शवों की तलाश में गोताखोर जुटे हुए हैं. सुबह-सुबह एक साथ आधा दर्जन से अधिक युवकों के डूब जाने की खबरमिलते ही पूरे गांव में चीख-पुकार मच गयी.

Also Read: गढ़वा में 48 घंटे से ब्लैक आउट, जनजीवन प्रभावित, शहरी क्षेत्र में पेयजल के लिए मचा हाहाकार

घटना झारखंड-बिहार की सीमा पर स्थित गढ़वा जिला के कांडी प्रखंड के डूमरसोता गांव के पास हुई. यहां सोन नदी में नहाने गये सात युवक डूब गये. कांडी बीडीओ के नेतृत्व में राहत टीम घटनास्थल पर कैंप कर रही है. दो शवों की तलाश में गोताखोरों की टीम जुटी हुई है.

नदी में डूबे सभी लोगों की उम्र 19 से 30 वर्ष के बीच है. इनकी पहचान ब्रजेश सिंह (30), आलोक मिश्रा (30), अजीत मिश्र (19), नीरज मिश्र (21), अश्विनी दुबे (25), राजन दुबे (21) और सुशील मिश्रा (25) हैं.

Also Read: आंधी-तूफान और बारिश के बाद गढ़वा में 12 घंटे से ब्लैक आउट

गढ़वा की उपायुक्त हर्ष मंगला ने बताया कि सुबह छह बजे डूमरसोता गांव के आठ युवक बगल में सोन नदी में नहाने गये थे. नदी पार होने के दौरान सात युवक नदी के गहरे पानी में चले गये. एक युवक नदी के बाहर निकलने में सफल रहा. उसने गांव जाकरलोगों को इसकी सूचना दी.

सूचना मिलते ही पूरे गांव में कोहराम मच गया. गांव के अनुभवी लोगों को शव ढूढ़ने में लगाया गया. आसपास से भी गोताखोरों को बुलाया गया. सभी ने मिलकर शव ढूढ़ना शुरू कर दिया. डीसी ने कहा है कि प्रशासन के लोग मौके पर मौजूद हैं और हरसंभव मदद करने का प्रयास कर रहे हैं.

Also Read: गढ़वा में पत्नी संग मोटरसाइकिल से घर लौट रहे शख्स की सड़क हादसे में मौत, बच्चा घायल, पत्नी की हालत नाजुक

जैसे ही युवकों के डूबने की सूचना गांव में पहुंची, वहां चीक-पुकार मच गयी. सोन नदी के तट पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गयी है. इसके पहले प्राथमिक सूचना में कहा गया था कि सोन नदी में 8 युवक डूब गये हैं. हालांकि, बाद में स्पष्ट हुआ कि 8 युवक नहाने के लिए गये थे. उनमें से 7 डूब गये और एक अपनी जान बचाने में सफल रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें