19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ई-नैम पोर्टल से सीधे खेत से तरबूज की बिक्री

रांची में पहली बार ई-नैम पोर्टल के माध्यम से सीधे खेत से ही 15 क्विंटल तरबूज की बिक्री हुई है. पंडरा बाजार समिति के सहयोग से ई-नैम पोर्टल के माध्यम से इसकी ऑनलाइन बोली लगायी गयी थी.

रांची : रांची में पहली बार ई-नैम पोर्टल के माध्यम से सीधे खेत से ही 15 क्विंटल तरबूज की बिक्री हुई है. पंडरा बाजार समिति के सहयोग से ई-नैम पोर्टल के माध्यम से इसकी ऑनलाइन बोली लगायी गयी थी. इससे रातू प्रखंड स्थित चितरकोटा गांव की किसान किरण खलखो काफी खुश है. जमशेदपुर की कंपनी ऑल सीजन फार्म फ्रेश, गोलमुरी ने उनसे तरबूज खरीदा है. आठ रु प्रति किलो की दर से तरबूज बेचकर किरण को 12 हजार रु की आमदनी हुई है. उनका कहना है कि खेत से ही तरबूज की बिक्री हो गयी. इसके लिए कहीं परेशान नहीं होना पड़ा. उनके बैंक खाते में पैसे आ गये हैं. पंडरा बाजार समिति के पणन सचिव अभिषेक आनंद ने कहा कि अन्य किसानों को भी पोर्टल का लाभ दिलाया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें