पटना : लॉकडाउन में धीमे-धीमे दी जा रही प्रशासनिक ढील के बाद शहर की दुकानें खुलने लगी हैं. लोगों की आवाजाही सड़कों पर बढ़ रही है. कम-से-कम आवश्यकता की चीजें तो लोगों को मिल ही जा रही हैं. लेकिन इसी बीच शहर के बेली रोड पर का एक बड़ा हिस्सा राजा बाजार राजधानी की रफ्तार से पीछे छूट गया है. यहां न ही दुकानें खुल रही हैं, न गाड़ियां सड़कों पर दौड़ रही हैं. राजा बाजार के कई मोहल्लों में कंटेनमेंट जोन है. इलाके के खाजपुरा, मछली गली, शेखपुरा, जगदेव पथ और अब राजीव नगर थाना क्षेत्र की चंद्र विहार कॉलोनी संक्रमण की जद में हैं. कंटेनमेंट जोन में रह रहे लोगों की सांसें अटकी हुई हैं. लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि आखिर कब तक प्रतिबंध रहेगा.
अंदर-बाहर करने की मनाहीकंटेनमेंट जोन होने की वजह से लगातार यहां पुलिस-प्रशासन की नजर है. किसी को भी अंदर-बाहर करने की मनाही है. दो घंटे की छूट के बीच ही लोग अपनी जरूरत के सामान खरीद पा रहे हैं. खाजपुरा के रहने वाले राजू बताते हैं कि पुलिस का पहरा हमेशा रहता है. शास्त्री नगर थाना प्रभारी विमलेंदु कुमार ने बताया कि संक्रमण के खतरे को देखते हुए कंटेनमेंट जोन वाले मुहल्लों के अलावा राजा बाजार की दुकानों को भी अभी बंद रखा जा रहा है. एक बड़ी आबादी राजा बाजार इलाके में मौजूद है, जिसे बचाने का पूरा प्रयास किया जा रहा है. चंद्र विहार कॉलोनी में पॉजिटिव मरीज के बाद दहशत राजीव नगर थाना क्षेत्र की चंद्र विहार कॉलोनी में भी कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद इस इलाके को सील कर दिया गया है. कॉलोनी के बाहर प्रशासन द्वारा बैरिकेड कर दिया गया है. प्रशासन की इस कार्रवाई के बाद चंद्र विहार कॉलोनी में रहने वाले लोग काफी दहशत में है.