मथुरा : 15 मई यानि विश्व परिवार दिवस और इस दिन को खास बनाने के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने खास तैयारियां की है. इस बार राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ब्रज प्रांत में सामूहिक पारिवारिक सहभोज का आयोजन करने जा रहा है. इस पहल में ब्रज प्रांत के 8 लाख से अधिक परिवार एक साथ भोजन करेंगे और भारतीय संस्कृति हिंदू मान्यताओं के अनुसार कर्म भी किए जाएंगे जो सूर्य नमस्कार से शुरू होकर ईश वंदना, भोजमंत्र तक शामिल हैं.
विश्व परिवार दिवस पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ब्रज प्रांत ने अधिकाधिक परिवारों में भारतीय जीवन पद्धति के अनुकूल पारिवारिक सामूहिक सहभोज में शामिल करने की योजना है. जिसमें परिवार के सभी सदस्य एक साथ बैठकर के शाम के समय मिल बांट के भोजन करेंगे
ये जिले हैं शामिल
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ब्रज प्रांत के आह्वान पर विश्व परिवार दिवस के सामूहिक भोजन पर 12 जिले शामिल होंगे. इनमें मथुरा जनपद इसमें मथुरा के साथ आगरा, फिरोजाबाद, अलीगढ़, हाथरस, एटा, मैनपुरी, कासगंज, बदायूं, बरेली, पीलीभीत और शाहजहांपुर शामिल हैं. इस कार्यक्रम पर संघ के तरफ से आये बयान में कहा गया है कि इस दिन भारतीय परिवारों की जीवन शैली का अभिनव प्रयोग होगा. देश और दुनिया से जुड़ी हर News in Hindi से अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.
9 दिसंबर 1989 को यूनाइटेड नेशन जनरल असेंबली ने प्रस्ताव पारित कर अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस की घोषणा की. जनरल असेंबली के प्रस्ताव के बाद 1993 से हर साल 15 मई को अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस के रूप में मनाया जाता है. इस बार अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस 2020 की थीम है “Families in Development: Copenhagen & Beijing”