पटना : देश भर में जारी लॉकडाउन के कारण आइआइटी का सत्र तीन महीने तक लेट हो सकता है. जेइइ मेन और जेइइ एडवांस की नयी तारीख भी जारी हो गयी है. जेइइ एडवांस 23 अगस्त को आयोजित होगा. जेइइ एडवांस परीक्षा पहले 17 मई को होनी थी, लेकिन लॉकडाउन के कारण इसे स्थगित किया गया था. वहीं, जेइइ मेन 18 से 23 जुलाई तक आयोजित होगा. 2019 में जेइइ एडवांस 27 मई को आयोजित हुआ था.
जेइइ एडवांस 2019 के लिए काउंसेलिंग और सीट आवंटन की प्रक्रिया 19 जून से शुरू होकर 17 जुलाई 2019 तक चली थी. जुलाई-अगस्त में ही आइआइटी का सत्र शुरू हो गया था. वहीं, इस बार जेइइ एडवांस तीन महीने लेट से आयोजित हो रहा है. इस कारण आइआइटी का सत्र भी लेट से शुरू होगा. जेइइ एडवांस द्वारा 23 आइआइटी संस्थानों के 11279 से ज्यादा सीटों पर एडमिशन का मौका मिलेगा. आइआइटी में एडमिशन के लिए काउंसेलिंग प्रक्रिया सितंबर के अंत में शुरू होने की संभावना है. वहीं, आइआइटी का नया सत्र अक्तूबर में शुरू होनी की संभावना है.
जेएनयू एंट्रेंस, इग्नू, सीएसआइआर नेट समेत पांच प्रवेश परीक्षाओं के लिए आवेदन की तिथि अंतिम तिथि 15 मई है. इन परीक्षाओं के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 30 अप्रैल तक थी, जिसे बढ़ाकर 15 मई तक कर दिया गया था. इसके लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की वेबसाइट पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं. कोविड -19 के कारण छात्रों और अभिभावकों को फॉर्म भरने में हो रही दिक्कतों को देखते हुए आवेदन की तिथि 15 मई तक बढ़ायी गयी थी. एनटीए ने कहा है कि फॉर्म अंतिम तिथि की शाम 4 बजे तक भर पायेंगे. फीस रात 11:50 बजे तक जमा कर पायेंगे. इन सभी परीक्षाओं समेत अन्य परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि व अन्य जानकारियां 15 मई के बाद स्थिति का आकलन करने के बाद दी जायेंगी