21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Politics Update : कांग्रेस MLA की गाड़ी से शराब मिलने पर सुशील मोदी के निशाने महागठबंधन, कहा- नष्ट की जनसेवा की पवित्रता

बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने गुरुवार को ट्वीट कर कहा कि कांग्रेस विधायक की गाड़ी में शराब मिलना, राजद के एक विधायक का छात्रा से बलात्कार के मामले में फरार रहना और नाबालिग छात्रा से बलात्कार के अन्य मामले में इसी दल के राजबल्लभ यादव के सजायाफ्ता होने पर विधानसभा की सदस्यता से वंचित किया जाना साबित करता है कि महागठबंधन के प्रमुख दलों का असली चेहरा दागदार है.

पटना : बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने गुरुवार को ट्वीट कर कहा कि कांग्रेस विधायक की गाड़ी में शराब मिलना, राजद के एक विधायक का छात्रा से बलात्कार के मामले में फरार रहना और नाबालिग छात्रा से बलात्कार के अन्य मामले में इसी दल के राजबल्लभ यादव के सजायाफ्ता होने पर विधानसभा की सदस्यता से वंचित किया जाना साबित करता है कि महागठबंधन के प्रमुख दलों का असली चेहरा दागदार है.

उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने साथ ही कहा कि जब एनडीए सरकार ने शराबखोरी, बाल विवाह और दहेज प्रथा के विरुद्ध ऐतिहासिक मानव श्रृंखलाएं बनवायीं, तब करोड़ों लोगों ने साथ दिया. लेकिन, राजद और कांग्रेस ने दूरी बनायी. सामाजिक न्याय की दुहाई देने वाले ही सामाजिक अपराध को राजनीतिक संरक्षण देने में लिप्त हैं. कांग्रेस और राजद ने जनसेवा के क्षेत्र राजनीति की पवित्रता नष्ट की.

अपने एक अन्य ट्वीट में सुशील मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने लॉकडाउन से अर्थव्यवस्था को उबारने के लिए 10 लाख करोड़ के पैकेज की मांग की थी, लेकिन जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 20 लाख करोड़ के महापैकेज की घोषणा कर छोटे कारोबारियों, किसानों, मजदूरों, नये उद्यमियों और नौकरीपेशा वर्ग तक को बड़ी राहत दे दी, तब भी वे पैकेज को निराशाजनक बता रहे हैं. उन्होंने कहा कि राफेल विमान सौदे के बाद यह दूसरा बड़ा मौका है, जब कांग्रेस का महाझूठ जनता भी साफ समझ रही है.

Also Read: Coronavirus Bihar News Update : सीवान में क्वारेंटिन सेंटर में प्रवासी की मौत, शव लेने के लिए परिजनों को कोरोना जांच रिपोर्ट का करना होगा इंतजार
कांग्रेस विधायक के वाहन से मिली शराब की कई बोलतें

मालूम हो कि बिहार के बक्सर जिले में कांग्रेस विधायक संजय तिवारी के एक वाहन से शराब की कई बोतलें पुलिस ने बरामद की हैं. समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, कांग्रेस विधायक संजय तिवारी ने वाहन में शराब रखने के आरोप में गिरफ्तार किये गये उनकी कार में सवार चार लोगों के कृत्य पर आश्चर्य जताते हुए आज कहा कि वह इस घटना से अचंभित हैं और आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए. बक्सर के पुलिस अधीक्षक उपेंद्रनाथ वर्मा ने कहा कि बुधवार देर रात सिमरी थाना क्षेत्र में एक एसयूवी से शराब ले जाये की सूचना पर जब उसे रोका गया तो उसके अंदर शराब की आठ बोतलें पायी गयीं.

Also Read: Bihar Lockdown Coronavirus News : प्रवासी मजदूरों को जल्द लाने के लिये छोटी गाड़ियों का भी कर सकते हैं इस्तेमाल : सीएम नीतीश
विधायक के नाम से पंजीकृत है वाहन

उन्होंने बताया कि उक्त एसयूवी पर सवार लोगों को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि वाहन विधायक के नाम से पंजीकृत है, इस मामले की जांच की जा रही है. विधायक ने वाहन के स्वामित्व से इनकार नहीं किया है पर उन्होंने कहा कि उनके सहयोगी जरूरतमंदों के बीच राशन वितरण के लिए अकसर कार लेते हैं. उन्होंने कहा, ‘‘मुझे आश्चर्य है कि जगदीशपुर आने का निर्देश दिया गया था पर वे विपरीत दिशा में सिमरी कैसे चले गये.”

बिहार में फरवरी 2016 से बिहार में लागू है पूर्णशराबबंदी

तिवारी ने कहा कि मामले की पूरी तरह से जांच होने दें और अगर मेरे समर्थकों के दोषी पाए जाने पर उन्हें दंडित किया जाता है तो उन्हें कोई आपत्ति नहीं होगी बशर्ते कि वे गलत काम के दोषी हों और किसी साजिश के शिकार नहीं हुए हों. उल्लेखनीय है बिहार में फरवरी 2016 से बिहार में पूर्णशराबबंदी लागू है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें