24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IRCTC Special Trains/Bihar Updates : प्रवासियों को लेकर बिहार पहुंची स्पेशल ट्रेनें, स्टेशन पहुंचते ही चूमी धरती, भेजा गया क्वारेंटाइन सेंटर

दिल्ली से दरभंगा, चंडीगढ़ से पूर्णिया, सूरत से सिवान, बेंगलुरु और दिल्ली से बरौनी, तेलंगाना के बीवीनगर स्टेशन से सीतामढ़ी, दिल्ली से भागलपुर, सूरत से औरंगाबाद, जालंधर से औरंगाबाद, हरियाणा के भिवानी और गुरुग्राम से श्रमिक बिहार पहुंचे. इन ट्रेनों से हजारों प्रवासी उतरें. ट्रेनों से उतरने के बाद उनकी स्वास्थ्य जांच की गयी. स्क्रीनिंग करने के बाद ही उन्हें जलपान उपलब्ध कराया गया. वहीं, जिला मुख्यालय में उतरे प्रवासियों को प्रखंड क्षेत्र में बने क्वॉरेंटिन सेंटरों पर भेज दिया गया. जबकि, आसपास के जिलों में जानेवाले प्रवासियों को बसों से उनके गृह जिले के लिए रवाना कर दिया गया.

पटना : दिल्ली से दरभंगा, चंडीगढ़ से पूर्णिया, सूरत से सिवान, बेंगलुरु और दिल्ली से बरौनी, तेलंगाना के बीवीनगर स्टेशन से सीतामढ़ी, दिल्ली से भागलपुर, सूरत से औरंगाबाद, जालंधर से औरंगाबाद, हरियाणा के भिवानी और गुरुग्राम से श्रमिक बिहार पहुंचे. इन ट्रेनों से हजारों प्रवासी उतरें. ट्रेनों से उतरने के बाद उनकी स्वास्थ्य जांच की गयी. स्क्रीनिंग करने के बाद ही उन्हें जलपान उपलब्ध कराया गया. वहीं, जिला मुख्यालय में उतरे प्रवासियों को प्रखंड क्षेत्र में बने क्वॉरेंटिन सेंटरों पर भेज दिया गया. जबकि, आसपास के जिलों में जानेवाले प्रवासियों को बसों से उनके गृह जिले के लिए रवाना कर दिया गया.

सिवान : चार श्रमिक स्पेशल ट्रेनें पहुंची सिवान, गोपालगंज, मोतिहारी तथा बेतिया के यात्री भी उतरे

देश के अलग-अलग राज्यों के रेड जोन से गुरुवार को करीब 1800 प्रवासी मजदूर सिवान जंक्शन पहुंचे. पहली ट्रेन सुबह 9.45 बजे दिल्ली से दरभंगा जानेवाली आयी. इसमें करीब दो सौ मजदूर सिवान जंक्शन पर उतरे. उसके बाद 10.05 बजे चंडीगढ़ से पूर्णिया जानेवाली श्रमिक स्पेशल ट्रेन सिवान जंक्शन पहुंची. इसमें करीब दो सौ यात्री सिवान जंक्शन पर उतरे. फिर सूरत से सिवान आनेवाली श्रमिक स्पेशल ट्रेन करीब साढ़े 11 घंटे विलंब से 11.30 बजे सिवान पहुंची. इस ट्रेन से करीब 1201 श्रमिक स्टेशन पर उतरे. उसके बाद अपराह्न करीब दो बजे पाटियाला से सहरसा जानेवाली श्रमिक स्पेशल ट्रेन सिवान पहुंची. इस ट्रेन से भी करीब दो सौ मजदूर उतरे. सिवान जंक्शन पर गुरुवार को उतरे 1800 यात्रियों में करीब आठ सौ मजदूर सिवान जिले के थे. शेष गोपालगंज, मोतिहारी तथा बेतिया जिले के थे. स्टेशन पर मजदूरों के उतरने के बाद मेडिकल टीम ने स्क्रीनिंग की. उसके बाद यात्रियों को नाश्ते का पैकेट और पानी जिला प्रशासन द्वारा दिया गया.

Also Read: Coronavirus Bihar News Update : सीवान में क्वारेंटिन सेंटर में प्रवासी की मौत, शव लेने के लिए परिजनों को कोरोना जांच रिपोर्ट का करना होगा इंतजार
बेगूसराय : दिल्ली और बेंगलुरु से मजदूरों एवं छात्र-छात्राओं को लेकर बरौनी पहुंची स्पेशल ट्रेन, यात्रियों का किया गया स्वास्थ्य परीक्षण

प्रदेशों से प्रवासी मजदूरों को स्पेशल ट्रेनों से बरौनी लाने का सिलसिला बुधवार और गुरुवार को भी जारी रहा. बुधवार को बेंगलुरु से सैकड़ों प्रवासी मजदूरों को लेकर स्पेशल ट्रेन बरौनी जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या-4 पर पहुंची. ट्रेन के आने पर तैनात पुलिस पदाधिकारी व जवान की सुरक्षा में मेडिकल टीमों ने सभी प्रवासी मजदूरों की स्वास्थ्य जांच की. इसके बाद प्रवासी मजदूरों को गृह जिला भेजने के लिए विभिन्न जिलों से आयी बसों से रवाना कर दिया गया. वहीं, गुरुवार को दिल्ली से प्रवासी मजदूरों और छात्र-छात्राओं को लेकर स्पेशल ट्रेन बरौनी पहुंची. सभी यात्रियों की स्वास्थ्य जांच के बाद विभिन्न जिलों से आयी बसों ने उन्हें उनके गृह जिला भेज दिया गया.

Also Read: Bihar Politics Update : कांग्रेस MLA की गाड़ी से शराब मिलने पर सुशील मोदी के निशाने महागठबंधन, कहा- नष्ट की जनसेवा की पवित्रता
सीतामढ़ी : तेलंगाना से आये श्रमिकों ने ट्रेन से उतरते ही चूम ली धरती, खिल उठे प्रवासियों के चेहरे

दूसरे राज्यों में फंसे 1547 प्रवासी श्रमिकों को लेकर गुरुवार को तेलंगाना के बीवीनगर स्टेशन से स्पेशल ट्रेन सीतामढ़ी पहुंची. जिले में प्रवासियों को लेकर आनेवाली यह छठी स्पेशल ट्रेन है. इस ट्रेन में सीतामढ़ी के 656 और विभिन्न जिलों के 891 श्रमिक थे. श्रमिकों ने जब बिहार की धरती पर पांव रखा, तो उनके चेहरे पर खिल उठे. ट्रेन से उतरने के बाद कई श्रमिकों ने धरती को चूम लिया. सभी यात्रियों को सामाजिक दूरी का पालन कराते हुए मेडिकल टीम ने स्क्रीनिंग की. फिर उन्हें खाना-पानी उपलब्ध कराया गया. सामान को सैनिटाइज किया गया. बताया जाता है कि ये श्रमिक तेलंगाना के सिकंदराबाद समेत विभिन्न शहरों में मिठाई बनाने के कारखानों और प्लाईवुड की फैक्टरी में काम करते थे. कई श्रमिकों ने अपने प्रतिष्ठान या फैक्टरी के मालिकों पर बकाया पैसा नहीं देने का आरोप लगाया. डीपीआरओ ने श्रमिकों को बताया कि क्वॉरेंटिन कैंप में मनरेगा से संबंधित जॉब कार्ड बनाया जायेगा. अधिकतर श्रमिकों ने बताया कि जिले में अनुकूल काम मिलता है, तो वे बाहर जाना पसंद नहीं करेंगे.

मुंगेर : लखीसराय, जमुई और नालंदा जिले के साथ-साथ मुंगेर के श्रमिक स्टेशन पर उतरे

लॉकडाउन के बीच प्रवासी मजदूरों को लेकर श्रमिक स्पेशल ट्रेन गुरुवार को पहली बार मुंगेर पहुंची. यह ट्रेन दिल्ली से बरौनी के रास्ते मुंगेर पहुंची. मुंगेर और उसके आसपास के जिलों के मजदूरों के उतरने के बाद ट्रेन को भागलपुर रवाना कर दिया गया. इस ट्रेन में मुंगेर, लखीसराय, जमुई और नालंदा जिले के कुल 204 मजदूर थे. ट्रेन आने के पहले प्रशासन ने पूरे स्टेशन को छावनी के रूप में तब्दील कर दिया गया था. ट्रेन से आये सभी मजदूरों को जिला प्रशासन ने नाश्ते का पैकेट दिया. इसके बाद सभी मजदूरों की स्क्रीनिंग और रजिस्ट्रेशन कराने के बाद उन्हें संबंधित जिलों में भेज दिया गया. वहीं, मुंगेर जिले के मजदूरों को उनके प्रखंड स्तर पर बनाये गये क्वॉरेंटिन कैंप में भेजा दिया गया. गुरुवार को मुंगेर रेलवे स्टेशन पहुंची श्रमिक स्पेशल ट्रेन से मुंगेर के 173, लखीसराय के 12, जमुई के 12 तथा नालंदा जिले के सात प्रवासी मजदूरों को लाया गया.

औरंगाबाद : दो ट्रेनों से 1237 यात्री उतरे, डीएम और एसपी ने किया स्वागत

औरंगाबाद जिले के अनुग्रह नारायण स्टेशन पर दो श्रमिक स्पेशल ट्रेन पहुंची. पहली ट्रेन गुरुवार की अहले सुबह और दूसरी ट्रेन दोपहर में आयी. गुरुवार की अहले सुबह ट्रेन सूरत से आयी थी. इस ट्रेन पर औरंगाबाद के 1137 यात्री सवार थे. वहीं, दूसरी ट्रेन दोपहर में जालंधर से आयी. इस ट्रेन से 100 यात्री औरंगाबाद उतरे. सभी यात्रियों का जिलाधिकारी और आरक्षी अधीक्षक सहित अन्य अधिकारियों ने स्वागत किया. इसके बाद स्वास्थ्य जांच कराने के उपरांत सभी को संबंधित प्रखंडों में भेज दिया गया. प्रखंडों में पहुंच कर सभी श्रमिक अपने-अपने प्रखंडों में बने क्वॉरेंटिन सेंटरों में रहेंगे.

कटिहार : ट्रेन के स्टेशन पहुंचने पर खाने के लिए झपटा-झपटी करने लगे लोग

कोविड-19 को लेकर पूरे देश में लगे लॉकडाउन के बावजूद कोरोना संक्रमण कम नहीं हो पा रहा है. लॉकडाउन की अवधि बढ़ते देख कर दूसरे राज्यों में फंसे प्रवासी मजदूर और छात्र-छात्राएं के साथ-साथ पर्यटक व अन्य लोगों का धैर्य जवाब दे गया. प्रवासी मजदूरों सहित अन्य लोगों को गृह राज्य भेजने के लिए श्रमिक स्पेशल ट्रेन चलायी जा रही है. रेलवे के कटिहार डिवीजन के कटिहार रेलवे स्टेशन पर 04014 श्रमिक एक्सप्रेस ट्रेन पहुंची. मजदूरों को लेकर दिल्ली से चल कर कटिहार होते हुए ट्रेन को पूर्णिया जाना था, लेकिन कटिहार पहुंचने पर जब भूखे-प्यासे यात्रा कर रहे मजदूरों को भोजन और पानी दी गयी, तो वे आपस में ही लड़ने-झगड़ने लगे. झपटा-झपटी शुरू हो गयी. हालांकि, सरकार की ओर से सभी के खाना और पानी की व्यवस्था की गयी थी. लेकिन, भूख और प्यास से बेबस-लाचार मजदूर खुद को संयमित नहीं रख पाये और लड़ने-झगड़ने लगे.

अररिया : हरियाणा से प्रवासियों को लेकर पहुंची ट्रेन, 1440 यात्री उतरे

हरियाणा के भिवानी से बिहार के कई जिलों के प्रवासी लोगों को लेकर श्रमिक स्पेशल ट्रेन अररिया पहुंची. जिला पदाधिकारी प्रशांत कुमार के निर्देशानुसार सभी प्रवासी लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन कराते हुए स्क्रीनिंग की गयी. इसके बाद सभी लोगों को भोजन एवं पेयजल सुलभ कराया गया. बताया गया कि इस ट्रेन में कुल 1440 प्रवासी अररिया पहुंचे. भोजन करने के बाद प्रवासी लोगों को उनके गृह जिला क्रमशः मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया, कटिहार, सुपौल तथा किशनगंज बस द्वारा रवाना कर दिया गया. वहीं, अररिया जिले के करीब 620 प्रवासियों को जांच के बाद संबंधित प्रखंड क्षेत्र के क्वॉरेंटिन सेंटर भेज दिया गया.

मधुबनी में 52 दिनों बाद पटरी पर दौड़ी ट्रेन, करीब 1600 यात्री पहुंचे

हरियाणा के गुरुग्राम में फंसे प्रवासी मजदूरों को लेकर विशेष ट्रेन गुरुवार को 12.20 बजे दोपहर में मधुबनी स्टेशन पहुंची. हालांकि, ट्रेन तय समय से तीन घंटे विलंब से पहुंची. प्लेटफॉर्म पर कदम रखते ही जिला प्रशासन के लोगों ने यात्रियों का गर्मजोशी से स्वागत किया. इस दौरान सोशल डिस्टेसिंग का पूरा ख्याल रखा गया. मालूम हो कि 25 मार्च से लॉकडाउन के बाद यानी 52 दिनों के बाद पटरी पर यात्री ट्रेन दौड़ी. ट्रेन आने के पहले पूरे स्टेशन को सैनिटाइज किया गया था. सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए सभी यात्रियों की स्क्रीनिंग की गयी. इसके बाद जिला प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराये गये बस से सभी यात्रियों को जिला के संबंधित प्रखंड के क्वॉरेंटिन सेंटर तथा अन्य जिलों के प्रवासी मजदूरों को उनके गृह जिला भेज दिया गया. श्रमिक स्पेशल ट्रेन से करीब एक हजार 600 प्रवासी मजदूर मधुबनी उतरे. इनमें मधुबनी के 668, दरभंगा के 205, मुजफ्फरपुर के 185, सुपौल के 153, सीतामढ़ी के 145, पूर्वी चंपारण के 132 तथा शिवहर के 110 प्रवासी मजदूर शामिल थे. सभी लोगों को संबंधित जिलों की बसों से भेज दिया गया. वहीं, जिले के 668 प्रवासी मजदूरों को प्रखंडों के संबंधित क्वॉरेंटिन सेंटरों में बस से भेज दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें