20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जानिए कैसे शुरू हुई थी शिखर धवन और आयशा की लव स्टोरी, धवन ने खुद किया खुलासा

भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन की शादी 2012 में आयशा मुखर्जी से हुई थी. आयशा धवन से 10 साल बड़ी है. अब शिखर धवन ने अपनी लव स्टोरी का खुलासा किया है.

भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन की शादी 2012 में आयशा मुखर्जी से हुई थी. आयशा धवन से 10 साल बड़ी है. अब शिखर धवन ने अपनी लव स्टोरी का खुलासा किया है. उन्होंने बताया है कि उनकी लव स्टोरी कब और कैसे शुरू हुई थी, इसका खुलासा उन्होंने इंस्टाग्राम पर भारत के पूर्व तेज गेंदाबज इरफान पठान के लाइव शो पर किया.

जब पठान ने उनसे पूछा कि जब आपकी शादी हुई थी तो आयशा आपसे 10 साल बड़ी थी. तब उनके दो बच्चे भी थे. उन बच्चों को अपना नाम देना मुझे लगता है कि ये बड़ा पुण्य का काम है. ये बताओ आपको इश्क का परवान कब और कैसे चढ़ा. इस पर शिखर धवन ने कहा हमारी बात चीत आयशा से फेसबुक के माध्यम से शुरू हुई थी. जब हमारी बात चीत शुरू हुई तो हमारी केमेस्ट्री बहुत अच्छी थी.

धवन ने कहा कि मुझे पता था कि उनकी दो बेटियां भी है. कुछ समय तक तो मेरे घर वाले भी मुझसे नराज थे, आप अपने घर पर अपनी मां को दुखी नहीं देख सकते और दूसरी तरफ आप अपनी होने वाली बीवी को भी दुखी नहीं रख सकते. इंसान दुनिया में हर किसी से लड़ सकता है लेकिन घर में लड़ाई की बात आती है तो उस वक्त सबसे ज्यादा मुश्किलें आती हैं. लेकिन नुसरत फते अली की खान का गाना ”इश्क दी गली विच कोई कोई लंगदा” (यानी कि आग का दरिया है उससे निकलना पड़ता है) के गाने से मुझे हिम्मत मिली.

तब मैंने अपने घर वालों ये कह दिया कि मैं कुछ भी गलत नहीं कर रहा हूं. मैं इस तारीख को शादी रचाऊंगा. आपको आना है तो आओ. वो समझ चुके थे कि अब मैं नहीं मानने वाला हूं. क्योंकि मैं शुरू से ही काफी जिद्दी स्वाभाव का था और फाइनली वो मेंहदी की रात को मान भी गए. उन्होंने कहा कि सब सोच का फर्क होता है. घर वाले को भी मैं गलत नहीं कहूंगा. वो भी अपनी जगह में सही थे. आज मैं खुश हूं हमारे बच्चे भी हैं. और मैं उन्हें बहुत प्यार करता हूं, अब जिंदगी बहुत सही चल रही है, मैंने कुछ भी पुण्य काम नहीं किया है.

https://www.youtube.com/watch?v=O5pmz4fz0Ew&feature=youtu.be

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें