26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यूपी और एमपी में दो सड़क हादसे: पंजाब से पैदल बिहार आ रहे 6 प्रवासी मजदूर सहित 14 की मौत, कई घायल

Lockdown accident, road accident in lockdown : कोरोना संकट की वजह से जारी लॉकडाउन के बीच किसी तरह से अपने घर लौटने को मजबूर मजदूर हर रोज सड़क हादसों का शिकार हो रहे हैं. बुधवार रात हुए दो ऐसे ही हादसों में 14 प्रवासी मजदूरों की मौत हो गयी तो वहीं 50 से ज्यादा घायल हो गये.

Lockdown accident, road accident in lockdown : कोरोना संकट की वजह से जारी लॉकडाउन के बीच किसी तरह से अपने घर लौटने को मजबूर मजदूर हर रोज सड़क हादसों का शिकार हो रहे हैं. बुधवार रात हुए दो ऐसे ही हादसों में 14 प्रवासी मजदूरों की मौत हो गयी तो वहीं 50 से ज्यादा घायल हो गये. बुधवार रात मध्य प्रदेश के गुना में सड़क हादसे में आठ मजदूरों की जान चली गयी जबकि 50 से ज्यादा घायल हो गये. 24 मार्च से लगे देशव्यापी लॉकडाउन की वजह से अभी तक 50 से ज्यादा मजदूर रेल और सड़क हादसों की चपेट में आकर अपनी जान गंवा चुके हैं.

भूखे-प्यासे ये मजदूर कभी थक कर घर से कुछ दूर पहले ही दम तोड़ रहे हैं तो कुछ सड़क हादसों के शिकार बन रहे हैं. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, मध्य प्रदेश के गुना जिले में बीती रात मजदूरों से भरी कंटेनर (ट्रक) की टक्कर एक खाली बस से हो गयी. हादसा इतना भंयकर था कि मौके पर ही आठ लोगों की मौत हो गयी जबकि 50 घायल हो गए.

घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मृतकों की फिलहाल पहचान नहीं हो पायी है. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, सभी उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे और महाराष्ट्र से लौट रहे थे. दुर्घटना के बाद कंटेनर का ड्राइवर घटना स्थल से भाग गया. पुलिस पड़ताल में जुट गयी है. ये सभी अपने घर लौट रहे थे. ये लोग किस शहर से आ रहे थे. इसकी जानकारी अभी नहीं मिल पाई है.

यूपी में छह प्रवासी मजदूरों की मौत

यूपी के मुजफ्फरनगर में बुधवार रात दर्दनाक हादसा हुआ. एएनआई के मुताबिक, मुजफ्फरनगर में रोडवेज की बेकाबू बस ने प्रवासी मजदूरों को अपनी चपेट में ले लिया. इस हादसे में 6 मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 4 मजदूर घायल हैं. हादसे के बाद मौके पर मजदूरों की चप्पलें बिखरी हुई थी. हादसा थाना नगर कोतवाली क्षेत्र के मुजफ्फरनगर देवबंद सहारनपुर राजमार्ग टोल प्लाजा के करीब हुआ.

घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भिजवाया जहां उनकी हालत को गंभीर देखते हुए डॉक्टर ने उन्हें मेरठ रेफर कर दिया जहां उनका इलाज चल रहा है.अब तक की सूचना के अनुसार सभी मृतक मजदूर बिहार के गोपालगंज जिले के रहने वाले हैं, जो पंजाब से पैदल ही वापस लौट रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें