23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिल्ली और गुजरात से लौटने वाले कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित

राज्य में बाहर से लौटनेवाले 322 प्रवासियों में अब तक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. इनमें तीन मई के बाद बाहरी राज्यों से आने वाले कोरोना पाजिटिव मरीजों की संख्या 277 है. बाहर से आनेवाले संक्रमितों में सर्वाधिक लोग दिल्ली से लौटनेवाले हैं.

पटना : राज्य में बाहर से लौटनेवाले 322 प्रवासियों में अब तक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. इनमें तीन मई के बाद बाहरी राज्यों से आने वाले कोरोना पाजिटिव मरीजों की संख्या 277 है. बाहर से आनेवाले संक्रमितों में सर्वाधिक लोग दिल्ली से लौटनेवाले हैं. इन 277 लोगों में दिल्ली से लौटनेवाले 78 लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. 16 प्रतिशत सिर्फ नयी दिल्ली एनीआर से आने वाले लोग हैं. दूसरे स्थान पर गुजरात से आनेवाले संक्रमित हैं, इनकी संख्या 71 है. तीसरे नंबर पर महाराष्ट्र है, जहां से आये 57 मरीज कोरोना पाजिटिव पाये गये हैं.

इसी प्रकार पश्चिम बंगाल से आये 20 और हरियाणा से आये 13 मरीज पोजिटिव पाये गये हैं. कोरोना पाजिटिव पाये जाने वाले मरीजों को कोविड 19 स्पेशल अस्पताल में इलाज की जा रही है. पिछले 36 घंटे में सेंपल जांच में पोलिटिव निकलने वाले मरीजों की प्रतिशत 6.12 हो गया है. प्रखंड क्वारेंटिव सेंटरों पर रेंडमली जांच कराये जाने से पोजिटिव की संख्या बढ़ रही है. जो भी कोरोना पाजिटिव पाये जाते हें उनकी सात दिन बाद फिर से जांच होती है. निगेटिव पाये जाने के बाद दोबारा 24 घंटे बाद जांच करायी जाती है. दोबारा निगेटिव पाये जाने पर उन्हें ठीक मान लिया जाता है.

स्वास्थ्य सचिव लोकेश कुमार सिंह ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से कोरोना पाजिटिव मरीजों की दोबारा जांच की अवधि नहीं आयी है, इसलिए ठीक होने वाले मरीजों की संख्या कम दिख रही है. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि बाहर से लौटनेवाले पॉजिटिवों में सर्वाधिक बेगूसराय (26), नालंदा (15), भागलपुर (13), मुंगेर (13), पटना (11), मधुबनी (नौ), नवादा (नौ), समस्तीपुर (आठ) मधेपुरा (सात), दरभंगा (सात), शेखपुरा (सात), अरवल (छह), किशनगंज (छह), मुजफ्फरपुर (छह), बांका (तीन), पूर्वी चंपारण (चार), गया (दो), कटिहार (एक), पूर्णिया (दो), रोहतास(चार), सीवान (एक), वैशाली (एक), औरंगाबाद (दो), भोजपुर (एक), अररिया (एक), गोपालगंज (दो) और सुपौल (दो) शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें