16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : सात दिनों में मिले 400 से ज्यादा मरीज, राज्य के सभी जिलों में कोरोना ने दी दस्तक

बिहार में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का ग्राफ तेजी से बढ़ता जा रहा है. राज्य के सभी 38 जिलों में कोरोना का प्रसार हो चुका है. पिछले सात दिनों में बिहार में 411 कोरोना मिले हैं.

पटना : बिहार में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का ग्राफ तेजी से बढ़ता जा रहा है. राज्य के सभी 38 जिलों में कोरोना का प्रसार हो चुका है. बुधवार को राज्य के 14 जिलों में कुल 74 नये कोरोना पॉजिटिव मरीजों के मिले की पुष्टि हुई. नये मामले आने के बाद सूबे में कोविड-19 से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ कर 953 हो गयी है. वहीं पिछले सात दिनों में बिहार में 411 कोरोना मरीज मिले हैं.

Undefined
बिहार : सात दिनों में मिले 400 से ज्यादा मरीज, राज्य के सभी जिलों में कोरोना ने दी दस्तक 2

बिहार के स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार बिहार में पिछले सात दिनों में कोरोना के 411 मामले सामने आये हैं. सूबे में 7 मई 13 मई के बीच 411 नये मामले सामने आये हैं. 7 मई को 14 नये मरीज मिले थें और 12 मई को राज्य में सर्वाधिक 118 कोरोना मरीज मिले. वहीं 13 मई को बिहार में 74 नये मामले सामने आये हैं.

वहीं, बुधवार को बिहार में कोरोना वायरस के संक्रमण से एक और मौत हुई, जिसके बाद राज्य में मरने वालों की संख्या सात हो गयी है. नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में बुधवार को कोरोना संक्रमित 56 वर्षीय महिला की मौत हो गयी. आलमगंज थाना के माखनपुर ईदगाह मुहल्ला निवासी महिला बीते आठ मई से अस्पताल में भर्ती थी. दस मई को मृतक महिला की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आयी थी.

बता दें कि राज्य में बाहर से लौटनेवाले 322 प्रवासियों में अब तक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. इनमें तीन मई के बाद बाहरी राज्यों से आने वाले कोरोना पाजिटिव मरीजों की संख्या 277 है. बाहर से आनेवाले संक्रमितों में सर्वाधिक लोग दिल्ली से लौटनेवाले हैं. इन 277 लोगों में दिल्ली से लौटनेवाले 78 लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. 16 प्रतिशत सिर्फ नयी दिल्ली एनीआर से आने वाले लोग हैं. दूसरे स्थान पर गुजरात से आनेवाले संक्रमित हैं, इनकी संख्या 71 है. तीसरे नंबर पर महाराष्ट्र है, जहां से आये 57 मरीज कोरोना पाजिटिव पाये गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें