13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएम मोदी के 20 लाख करोड़ रुपये के पैकेज का असर, शेयर बाजार में रौनक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (pm narendra modi) के आर्थिक पैकेज के ऐलान के बाद बुधवार को शेयर बाजार (share market) में रौनक लौटती नजर आ रही है.

कोरोना वायरस से प्रभावित घरेलू अर्थव्यवस्था को राहत देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 20 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज की घोषणा से प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स में बुधवार को शुरुआती कारोबार के दौरान 1400 अंकों से अधिक की तेजी देखने को मिली.

खबर लिखे जाने तक सेंसेक्स 32,845.48 के ऊपरी स्तर को छूने के बाद 818.68 अंकों या 2.61 प्रतिशत की बढ़त के साथ 32,189.80 पर था. इसी तरह एनएसई निफ्टी 213.50 अंक या 2.32 प्रतिशत बढ़कर 9,410.05 पर पहुंच गया. सेंसेक्स में सबसे अधिक सात प्रतिशत की तेजी आईसीआईसीआई बैंक में हुई. इसके अलावा एलएंडटी, एक्सिस बैंक, बजाज फाइनेंस, हीरो मोटोकॉर्प, एमएंडएम, अल्ट्राटेक सीमेंट और मारुति बढ़ने वाले शेयरों में शामिल रहे.

Also Read: लॉकडाउन 4.0: कहां और कैसे खर्च होगा 20 लाख करोड़ का ‘महापैकेज’, वित्त मंत्री आज बताएंगी

दूसरी ओर नेस्ले इंडिया, भारती एयरटेल, सन फार्मा और रिलायंस इंडस्ट्रीज गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे. पिछले सत्र में 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 190.10 अंक या 0.60 प्रतिशत गिरकर 31,371.12 पर और निफ्टी 42.65 अंक या 0.46 प्रतिशत की गिरावट के साथ 9,196.55 पर बंद हुआ था.

शेयर बाजार के अनंतिम आंकड़ों के मुताबिक विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने मंगलवार को पूंजी बाजार में 1,662.03 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. विश्लेषकों के अनुसार घरेलू निवेशकों ने महामारी से बदहाल अर्थव्यवस्था को राहत देने के लिए सरकार के प्रोत्साहन पैकेज का स्वागत किया. मोदी ने मंगलवार को 20 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक प्रोत्साहन की घोषणा की थी. उन्होंने कहा कि यह पैकेज जीडीपी का लगभग 10 प्रतिशत होगा और आत्मनिर्भर भारत अभियान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा.

Also Read: लॉकडाउन 4.0: 17 मई के बाद कैसा होगा देश ? प्रधानमंत्री मोदी के भाषण से मिले संकेत
शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 21 पैसे मजबूत हुआ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 20 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक राहत पैकेज की घोषणा के बाद बुधवार को शुरुआती कारोबार के दौरान अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 21 पैसे मजबूत होकर 75.30 के स्तर पर पहुंच गया. विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि प्रधानमंत्री के आर्थिक राहत की घोषणा से निवेशकों की भावनाएं मजबूत हुईं. इसके अलावा घरेलू शेयर बाजारों में सकारात्मक शुरुआत से भी स्थानीय मुद्रा को मजबूती मिली. अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया 75.31 पर खुला और फिर थोड़ी बढ़ दर्ज कर 75.30 के स्तर पर आ गया, जो पिछले बंद भाव से 21 पैसे की मजबूती को दर्शाता है. रुपया मंगलवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 75.51 पर बंद हुआ था. देश और दुनिया से जुड़ी हर News in Hindi से अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें