10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुश्किल में झारखंड के प्रवासी : तेलंगाना में गढ़वा की महिला श्रमिक की मौत, मुंबई से गिरिडीह आ रहा ऑटो दुर्घटनाग्रस्त

migrant laborers of jharkhand in crisis: कोरोना वायरस की वजह से देश भर में जारी लॉकडाउन के बीच प्रवासी श्रमिक अपने घर लौटने की जुगत में लगे हैं. तेलंगाना में झारखंड की एक महिला श्रमिक की मृत्यु हो गयी, जबकि महाराष्ट्र से गिरिडीह आ रहे एक परिवार के ऑटो को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिसमें कई लोग घायल हो गये.

रांची : कोरोना वायरस की वजह से देश भर में जारी लॉकडाउन के बीच प्रवासी श्रमिक अपने घर लौटने की जुगत में लगे हैं. अनाप-शनाप पैसे देकर और परेशानियों का सामना करते हुए लोग अपने गृह राज्य और पैतृक घर लौट रहे हैं. इस दौरान कुछ लोगों की जान भी जा रही है. तेलंगाना में झारखंड की एक महिला श्रमिक की मृत्यु हो गयी, जबकि महाराष्ट्र से गिरिडीह आ रहे एक परिवार के ऑटो को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिसमें कई लोग घायल हो गये.

Also Read: कोरोना जांच के लिए बिहार में लग रहा 2500, पर झारखंड में 4500 वसूल रहीं हैं कंपनियां

तेलंगाना के कामरेड्डी जिले में एक खचाखच भरे वाहन के पलटने से 32 साल की महिला श्रमिक की मौत हो गयी, जबकि 20 अन्य घायल हो गये. ये लोग झारखंड आ रहे थे. पुलिस ने बताया कि 21 प्रवासी श्रमिकों के एक समूह ने एक वाहन किराये पर लिया और उसमें बैठकर अपने गृह राज्य झारखंड के गढ़वा जा रहे थे.

उन्होंने बताया कि वाहन पहले से खचाखच भरा हुआ था और यह कामरेड्डी जिले के डागी गांव में दोपहर बाद ढाई बजे पलट गया, क्योंकि वाहन का एक टायर फट गया था. उन्होंने बताया कि इस हादसे में एक महिला श्रमिक की मौत हो गयी, जबकि 20 अन्य घायल हो गये. इनमें से तीन की हालत गंभीर है.

Also Read: Coronavirus Jharkhand Live Updates :
झारखंड में 173 कोरोना पॉजिटिव, पांच जिलों में मिले थे 11 ये कोरोना मरीज, 79 हुए स्वस्थ

उधर, लॉकडाउन में ऑटो से झारखंड के गिरिडीह जिले के लिए निकले एक मजदूर परिवार को नागपुर के नेशनल हाइवे पर किसी अज्ञात वाहन ने मंगलवार सुबह टक्कर मर दी. हादसे में सभी सवार गंभीर रूप से घायल हो गये.

घायलों में झारखंड के गिरिडीह जिला के डुमरी थाना क्षेत्र के कुलगो निवासी मुंशी साव के पुत्र सुनील कुमार, उनकी बेटी निशा देवी व बगोदर थाना क्षेत्र के बेको पश्चिमी पंचायत के टाकेश्वर साव शामिल हैं. लॉकडाउन का लंबा समय इस परिवार ने काट लिया था, लेकिन पैसे की किल्लत होने के चलते सुनील कुमार ने फैसला किया कि वह अपने घर झारखंड जायेगा.

Also Read: रमजान में लॉकडाउन में छूट देने पर कोरोना संक्रमण की स्थिति खराब हो सकती है : हेमंत

इसके बाद अपने ऑटो से ही अपनी बहन और जीजा को लेकर मुंबई से झारखंड के लिए निकल पड़ा. इसी बीच, मंगलवार सुबह को नागपुर नेशनल हाइवे पर किसी अज्ञात वाहन ने ऑटो में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. इससे ऑटो में सवार सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. ऑटो पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें