गया : केंद्र सरकार के आदेश के बाद देश भर में कई जगहों पर रेल सेवा शुरू की गयी है. इसी क्रम में कई ट्रेनें बिहार भी पहुंचेंगी. ट्रेन से सफर कर अपने गंतव्य पर पहुंचने वाले यात्रियों के लिए राज्य सरकार के गृह विभाग ने स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोटोकाॅल का निर्धारण किया है. गया से होकर भी कई ट्रेनें गुजरेंगी. इसे लेकर डीएम अभिषेक सिंह ने यात्रियों के लिए तय किये गये प्राटोकाॅल की प्रमुख जानकारी साझा की. उन्होंने बताया कि रेल यात्री का जो ई-टिकट होगा, वही उसका मूवमेंट पास होगा.
उसी प्रकार ट्रेन पकड़ने के लिए जो ई-टिकट बुक होगा, उसके लिए भी 12 घंटे का समय मूवमेंट पास के लिए रूप में मान्य होगा. डीएम ने बताया कि गृह विभाग की ओर से जारी निर्देश के मुताबिक गंतव्य पर आगमन के बाद रेल यात्री रेलवे स्टेशन से अपने गंतव्य स्थान या आवास तक जाने के लिए निजी वाहन, आॅटो, ई-रिक्शा, उबेर, ओला सर्विस का उपयोग कर सकेंगे. इसमें एक चालक के अतिरिक्त दो पैसेंजर मान्य होंगे. निजी दो पहिया वाहन मोटरसाइकिल या स्कूटी मान्य होंगे. उन्होंने बताया कि यदि ई- टिकट रेल यात्री के अलावा किसी अन्य के द्वारा प्रयोग करते पकड़ा जाता है तो उसके लिए दंडात्मक कार्रवाई होगी. सभी यात्रियों को मास्क पहनना अनिवार्य होगा और सोशल डिस्टेंस मेंटेंन करना है. डीएम ने कहा कि प्रत्येक यात्रियों को रेल प्रशासन द्वारा की जाने वाली प्रक्रियाओं में अनिवार्य रूप से सहयोग करना होगा.