दानापुर : रूपसपुर थाने के नीतिबाग महुआपथ से कोरोना संदिग्ध एक युवक को जांच के लिए एबुंलेंस से पटना भेज गया है. इससे मोहल्ले में अफरा-तफरी मच गयी है. लोगों डर से घर से नहीं निकल रहे हैं. थानाध्यक्ष चंद्रभानू ने बताया कि स्थानीय लोगों ने सूचना दी थी कि युवक में कारेाना का लक्षण देखा जा रहा है. सूचना पर एबुंलेंस से युवक को पटना जांच के लिए भेजा गया है.
59 लोगों को रेडियेंट स्कूल क्वारेंटाइन सेंटर पर ठहराया गया
दानापुर : दूसरे राज्यों से आने वाले 59 लोगों को खगौल रोड स्थित रेडियेंट इंटरनेशनल स्कूल क्वारेंटिन सेंटर में रखा गया है. बीडीओ देवेंद्र कुमार ने बताया कि सेंटर पर यूपी से आये 19, गुजरात से 9, केरल से 5, झारखंड से 2, नेपाल से एक, तेलगांना से 8, पंश्चिम बंगाल से एक, पंजाब से 6, राजस्थान से एक, छत्तीसगढ़ से 4, हाजीपुर से 2, खगड़िया से 3, मोहनियां से एक व बख्तियारपुर से एक लोग शामिल हैं. जिसमें 49 पुरुष और चार महिला और छह बच्चे शामिल हैं. उन्होंने बताया कि सभी लोगों को क्वारेंटिन सेंटर में 14 दिन के लिए रखा गया है