19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोरोना : यात्री विमानों के फिर से परिचालन को पटना एयरपोर्ट तैयार

19 मई से दोबारा हवाई परिचालन शुरू होने की संभावना जतायी जा रही है. कुछ लोग ट्रेनों की तर्ज पर उससे पहले भी विमानों के सीमित आवागमन को शुरू करने की संभावना जता रहे हैं.

पटना : 19 मई से दोबारा हवाई परिचालन शुरू होने की संभावना जतायी जा रही है. कुछ लोग ट्रेनों की तर्ज पर उससे पहले भी विमानों के सीमित आवागमन को शुरू करने की संभावना जता रहे हैं. ऐसे में हवाई परिचालन के दोबारा शुरू होने की संभावना को देखते हुए एयरपोर्ट निदेशक की अध्यक्षता में एयरपोर्ट ऑथोरिटी, सीआइएसएफ व पटना से ऑपरेट होने वाले विभिन्न एयरलाइंसों के स्टेशन मैनेजरों की मंगलवार को संयुक्त बैठक पटना एयरपोर्ट पर हुई, जिसमें एयरपोर्ट के वर्तमान व्यवस्था की समीक्षा की गयी और उसे पूरी तरह विमानों के परिचालन के लिए तैयार बताते हुए आगे भी हमेशा स्टैंड बाई मोड में रखने का निर्णय लिया गया ताकि, पीएमओ व नागरिक विमानन मंत्रालय की ओर से इजाजत मिलते ही यहां पहले की तरह यात्री विमानों का परिचालन शुरू किया जा सके.

पटना एयरपोर्ट इन दिनों में सुबह 10 से शाम छह बजे तक ही ऑपरेशनल मोड में रहती है. इस दौरान भी यहां से केवल कार्गो फ्लाइट व एयर एंबुलेंस ही आ जा रहे हैं और सामान्य यात्री विमानों का परिचालन लॉकडाउन की घोषणा के कारण 25 मार्च की मध्यरात्रि से ही नहीं हो रहा है. यात्री विमानों का परिचालन शुरू होने के बाद फिर से एयरपोर्ट डबल या ट्रिपल शिफ्ट में काम करने लगेगा, जो इन दिनों सिंगल शिफ्ट में है. इसको देखते हुए कर्मियों की तैनाती बढ़ानी होगी, जिस पर मीटिंग में चर्चा हुई. साथ ही यात्री विमानों का परिचालन शुरू होने पर कोरोना से बचाव के लिए कौन से कदम उठाये जा सकते हैं, उस पर भी विस्तार से चर्चा हुई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें