लॉकडाउन की वजह से विभिन्न राज्यों में फंसे विद्यार्थियों के लिए शैक्षणिक गतिविधि में बदलाव करते हुए बीआइटी मेसरा ने संसोधित एकेडमिक कैलेंडर जारी किया है. डीन एकेडमिक प्रोग्राम डॉ पी पद्मनाभन ने बताया कि अंडर ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट और पीएचडी प्रोग्राम में शामिल विद्यार्थियों की ऑनलाइन क्लास अब 31 मई तक संचालित की जायेगी. इसके बाद 15 जून या इससे पहले विद्यार्थियों के बीच टेक्निकल क्विज आयोजित किये जायेंगे.
साथ ही विद्यार्थियों को दिये गये एसाइनमेंट, मिनी प्रोजेक्ट भी ऑनलाइन माध्यम से जमा कराने की बात कही गयी है. साथ ही प्रोजेक्ट व रिसर्च वर्क को जमा कराने और आगे की शैक्षणिक गतिविधि को जारी रखने की जिम्मेदारी संबंधित विभाग के विभागाध्यक्ष को सौंप दी गयी है. विद्यार्थियों के वाइवा भी होंगे ऑनलाइनवहीं, संस्थान में शैक्षणिक क्रियाकलाप को सुचारू रखने के लिए ऑनलाइन क्रियाकलाप जारी रखे जायेंगे. इसके तहत 20 से 23 जून तक विद्यार्थियों के बीच वाइवा भी ऑनलाइन आयोजित होगा. इसके बाद पीएचडी प्रोग्राम में शामिल विद्यार्थियों का भी वाइवा स्काइप व अन्य ऑनलाइन माध्यम से एक्सटर्नल के समक्ष आयोजित किये जायेंगे. 10 जून तक कर सकेंगे बीबीए व बीसीए के लिए आवेदनबीआइटी मेसरा ने अपने ऑफ कैंपस कोर्स बीबीए व बीसीए काेर्स के लिए इच्छुक विद्यार्थियों से आवेदन की मांग की है.
तीन साल के फुल टाइम कोर्स के लिए विद्यार्थी बीआइटी देवघर, जयपुर, लालपुर, नोयडा व पटना कैंपस के लिए 10 जून तक आवेदन कर सकेंगे. ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है. 12वीं की परीक्षा में शामिल हुए विद्यार्थी भी आवेदन कर सकेंगे. इच्छुक विद्यार्थी बीआइटी की आधिकारिक वेबसाइट www.bitmesra.ac.in पर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन शुल्क जनरल व ओबीसी अभ्यर्थियों के लिए 1500 रुपये तय की गयी. एससी व एसटी अभ्यर्थी 1000 रुपये में आवेदन कर सकेंगे.
आवेदन शुल्क का भुगतान नेट बैंकिंग, डेबिट व क्रेडिट कार्य से किया जा सकेगा. कोर्स के इच्छुक विद्यार्थियों को आवेदन भरते समय पांच कैंपस में से किन्हीं तीन का ही चयन करने की सलाह दी गयी है. 25 मई तक मास्टर डिग्री कोर्स के लिए कर सकेंगे आवेदनदूसरी ओर बीआइटी में एमटेक, एम फार्मा, एमयूपी व एमएससी कोर्स के लिए भी आॅनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. इच्छुक विद्यार्थी बीआइटी मेसरा सहित नोयडा और पटना कैंपस के लिए 25 मई तक आवेदन कर सकेंगे.
बीआइटी मेसरा कैंपस से दो वर्ष के एमटेक प्रोग्राम में शामिल होने के लिए विद्यार्थी प्रोडक्शन इंजीनियरिंग, बायो-इंजीनियरिंग, सिविल एंड इनवाॅयरमेंटल इंजीनियरिंग, कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, रिमोट सेंसिंग और स्पेस इंजीनियरिंग एंड रॉकेटरी संकाय के लिए आवेदन कर सकेंगे. जनरल व ओबीसी अभ्यर्थी को 2500 रुपये और एससी-एसटी अभ्यर्थी 1500 रुपये आवेदन शुल्क के तौर पर चुकाने होंगे. एम फार्मा के पांच कोर्स के लिए भी करें आवेदनवैसे विद्यार्थी जो बीआइटी मेसरा से एम-फार्मा काेर्स करने के इच्छुक हैं, उन्हें पांच स्पेशलाइजेशन कोर्स आॅफर किये गये हैं. फार्मास्यूटिकल साइंस एंड टेक्नोलॉजी कोर्स के अंतर्गत अभ्यर्थी फार्मास्यूटिकल केमिस्ट्री, फार्मास्यूटिक्स, फार्माकोलॉजी, फार्माकॉग्नोसी और फार्मास्यूटिकल क्वालिटी एश्योरेंस जैसे स्पेशलाइजेशन कोर्स के लिए आवेदन कर सकेंगे. इसके अलावा एसएससी प्रोग्राम के तहत बायोटेक्नोलॉजी, केमिस्ट्री, जियोइनफॉर्मेटिक्स, मैथेमेटिक्स, फिजिक्स के लिए आवेदन कर सकेंगे. वहीं, आर्किटेक्चर के छात्र मास्टर ऑफ अरबन प्लानिंग कोर्स के लिए आवेदन कर सकेंगे.