रांची : हरमू मुक्तिधाम स्थित विद्युत शवदाहगृह का उदघाटन बहुत जल्द होगा. शवदाहगृह की सारी मशीनों को दुरुस्त कर लिया गया है. मंगलवार को इस संबंध में मशीन को चलाकर ट्रायल किया गया. मशीनों को चलाने के लिए गैस का इस्तेमाल किया गया, जो सफल रहा. अब बहुत जल्द इसका उदघाटन कराने की तैयारी है. ज्ञात हो कि इस शवदाह गृह को चालू करने का जिम्मा नगर निगम ने मारवाड़ी सहायक समिति को दिया था. जिसके बाद समिति के सदस्यों ने इसे चालू कराने का बीड़ा उठाया. गरीब परिवारों को मिलेगी छूटमारवाड़ी सहायक समिति द्वारा जीर्णोद्धार किये गये विद्युत शवदाहगृह में शव जलाने के लिए एक निश्चित राशि निर्धारित की जायेगी. इसके अलावा यहां गरीब परिवारों को लाश जलाने पर विशेष छूट दी जायेगी. दर निर्धारण को लेकर आने वाले दिनों में नगर निगम के अधिकारी समिति के पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. वार्ड 26 के पार्षद अरुण कुमार झा ने बताया कि जल्द ही एक लावारिस लाश लाकर इसका परीक्षण किया जायेगा.
विद्युत शवदाहगृह हुआ तैयार, गैस से जलेंगी लाशें
हरमू मुक्तिधाम स्थित विद्युत शवदाहगृह का उदघाटन बहुत जल्द होगा. शवदाहगृह की सारी मशीनों को दुरुस्त कर लिया गया है. मंगलवार को इस संबंध में मशीन को चलाकर ट्रायल किया गया. मशीनों को चलाने के लिए गैस का इस्तेमाल किया गया, जो सफल रहा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement