नयी दिल्ली : मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देश के नाम संबोधन से ठीक पहले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक वीडियो संदेश सोशल मीडिया पर पोस्ट किया. अपने वीडियो में राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री से अपील की कि संबोधन में वे मजदूरों को उनके घर तक पहुंचाने की घोषणा करें.
प्रधानमंत्री जी से मेरा आग्रह है कि आज रात के सम्बोधन में सडकों पर चलते हमारे लाखों श्रमिक भाइयों-बहनों को उनके घरों तक सुरक्षित पहुंचाने की घोषणा करें। इसके साथ ही इस संकट के समय में सहारा देने के लिए उन सभी के खातों में कम से कम 7500 रु का सीधा हस्तांतरण दें। pic.twitter.com/ot0T4jAyTR
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 12, 2020
अपने 30 सेकेंड के वीडियो मैसेज में राहुल गांधी ने पीएम से गरीबों की मदद करने की अपील की है. उन्होंने पीएम मोदी से कहा कि वो पहले उन गरीबों के बारे में सोचें जिनके पास घर वापसी का कोई साधन नहीं है. लाखों श्रमिक भाइयों-बहनों को उनके घरों तक सुरक्षित पहुंचाने की पीएम घोषणा करें.
Also Read: नये संकल्प और इच्छाशक्ति के साथ आयेगा लॉकडाउन 4, 18 मई से पहले जारी होगी गाइडलाइनराहुल गांधी ने ये भी कहा कि इस संकट की घड़ी में उन श्रमिकों को सहारा देने के लिए उनके खाते में कम से कम 7500 रुपये सीधा हस्तांतरित कर दें. राहुल का वीडियो संदेश प्रधानमंत्री के देश के नाम संबोधन से ठीक पहले आया. आपको बता दें कि देश के नाम संबोधन में पीएम मोदी ने 20 लाख करोड़ रुपये के एक विशेष आर्थिक पैकेज की घोषणा की. यह आर्थिक पैकेज, ‘आत्मनिर्भर भारत अभियान’ के नाम से होगा.
इसके साथ ही मोदी ने लॉकडाउन 4 के स्पष्ट संकेत दे दिये. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन 4 के बारे में 18 मई से पहले बता दिया जायेगा. उसी समय इसके स्वरुप के बारे में भी जानकारी दे दी जायेगी. आर्थिक पैकेज के स्वरुप की जानकारी जल्द ही वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण देंगी.