Spotify signs licensing deal with Saregama for Indian market: म्यूजिक स्ट्रीमिंग सेवा स्पॉटीफाई (Spotify) ने सारेगामा (Saregamapa) के साथ भारतीय बाजार के लिए लाइसेंसिंग साझेदारी समझौता किया है.
कंपनी द्वारा बताया गया है कि इस भागीदारी के चलते Spotify के भारतीय यूजर्स को Saregama के सारे कैटलॉग सुनने को मिलेंगे, जिसमें फिल्मी संगीत के साथ ही 25 से ज्यादा भाषाओं के गाने शामिल है. इसके अलावा इसमें कर्नाटक, हिंदुस्तानी क्लासिकल और भक्ति संगीत भी शामिल है.
Also Read: WhatsApp वेब पर आया Messenger Rooms; Zoom App को ऐसे टक्कर देगा Facebook
स्पॉटीफाई के निदेशक (वैश्विक लाइसेंसिंग) पॉल स्मिथ ने कहा, स्पॉटीफाई इंडिया पर सारेगामा इंडिया का पूरा कैटलॉग उपलब्ध होने के साथ हमारे उपयोगकर्ताओं को न सिर्फ स्थानीय भाषाओं का संगीत मिलेगा, बल्कि पुराने गीतों तक भी उनकी पहुंच हो सकेगी.
बता दें कि पूरी दुनिया में स्पॉटीफाई के करीब 28.6 करोड़ यूजर्स है जिसमें से लगभग 13 करोड़ यूजर्स पेड सब्सक्राइबर हैं.
Also Read: E-GramSwaraj Portal & App: पंचायत के विकास कार्यों की जानकारी होगी आपकी मुट्ठी में
अब भारत में स्पॉटीफाई के यूजर्स लता मंगेशकर, आरडी बर्मन, मोहम्मद रफी, तलत महमूद, मन्ना डे, कल्याणजी-आनंदजी, हेमंत कुमार के गाये गानों का मजा ले सकेंगे. इसके साथ ही वो स्पॉटीफाई प्लेलिस्ट में भी अपनी पसंद के गाने पा सकेंगे जिसमें भारतीय फिल्मों के अलग-अलग टाइटल पर आधारित तमाम नये-पुराने गाने उपलब्ध हैं.