16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वधावन बंधुओं को बॉम्बे हाईकोर्ट से भी लगा झटका, यूपीपीसी प्रोविडेंट फंड मामले में अग्रिम जमानत याचिका खारिज

यस बैंक घोटाला मामले में विशेष अदालत द्वारा सीबीआई की न्यायिक हिरासत में भेजे गये कारोबारी बंधु और डीएचएफएल के प्रमोटर कपिल और धीरज वधावन की अग्रिम जमानत याचिका को बॉम्बे हाईकोर्ट ने मंगलवार को खारिज कर दिया है.

मुंबई : यस बैंक घोटाला मामले में विशेष अदालत द्वारा सीबीआई की न्यायिक हिरासत में भेजे गये कारोबारी बंधु और डीएचएफएल के प्रमोटर कपिल और धीरज वधावन की अग्रिम जमानत याचिका को बॉम्बे हाईकोर्ट ने मंगलवार को खारिज कर दिया है. यूपी पावर कॉरपोरेशन प्रोविडेंट फंड मामले में अग्रिम जमानत याचिका के लिए वधावन बंधुओं ने बॉम्बे हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. इसके पहले वधावन बंधुओं की अग्रिम जमानत याचिका को विशेष अदालत ने रविवार को ही खारिज कर दिया था. अदालत की ओर से दोनों ही भाइयों को सीबीआई की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

Also Read: Yes Bank घोटाला मामले में 10 मई तक बढ़ायी गयी कपिल और धीरज वधावन की CBI हिरासत

बता दें कि दोनों ही वधावन भाइयों को यस बैंक घोटाला मामले में सीबीआई ने बीते मार्च के महीने में ही गिरफ्तार किया था. दोनों ही भाइयों की रविवार को सीबीआई हिरासत खत्म हुई थी, जिसके बाद उन्हें अदालत के सामने पेश किया गया था.

वधावन बंधुओं की तरफ से कोरोना वायरस महामारी के कारण अस्थायी जमानत के लिए आवेदन दिया गया था. इस आवेदन में कहा गया था कि जेल के कैदी इस महामारी के कारण खतरे में हैं, लेकिन अदालत ने उनकी याचिका को खारिज कर दिया. फिलहाल, वधावन बंधुओं को ऑर्थर रोड जेल में रखा गया है और इस में कम से कम 77 कैदी कोरोना वायरस से संक्रमित बताये गये हैं.

वधावन बंधुओं के वकील ने अदालत में दलील पेश करते हुए कहा कि स्वास्थ्य संबंधी चिंताओं की वजह से उन्हें कोविड-19 संक्रमण का खतरा अधिक है. उनके वकील ने कहा कि सेहत का अधिकार जीवन के अधिकार का अभिन्न पहलू है. ऐसे में, उन्हें अंतरिम जमानत दी जाए.

गौरतलब है कि यस बैंक के सीईओ राणा कपूर से जुड़े कथित रिश्वतखोरी मामले में शामिल होने के आरोप में दोनों भाइयों के खिलाफ सीबीआई ने मामला दर्ज किया था. पिछले महीने दोनों ही भाइयों को महाबलेश्वर में क्वारंटीन सेंटर से गिरफ्तार किया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें