China Make Artificial Island : जहां पूरी दुनिया कोरोनावायरस से जंग लड़ने में लगी है, वहीं चीन इस मौके का फायदे उठाने में लगा है. ताजा घटना भारत से 600 किमी दूर हिंद महासागर में चीन द्वारा कृत्रिम द्वीप निर्माण करने का है. बताया जा रहा है कि यह निर्माण शुरू हो चुका है और जल्द ही चीन यहां पर काम करना शुरू कर देगा. चीन अपने इस कदम से भारत को घेरने की तैयारी कर रहा है.
सेटेलाइट से जारी तस्वीर के मुताबिक चीन मालदीव से जो क्षेत्र लीज पर लिया है, वहां काम शुरू हो चुका है. जल्द ही चीन वहां अगली गतिविधि की शुरुआत कर सकता है. बताया जा रहा है कि चीन आगे और कृत्रिम द्वीप बनाने की योजना पर काम कर रहा है.
मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल्ला यामीन ने अपने कार्यकाल के दौरान 2016 में फाइडोफिनेल द्वीप समेत 16 द्वीपों को 50 साल के लिए चीनी कंपनियों को लीज पर दिया था. अब चीन इन द्वीपों पर बड़े पैमाने पर इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कार्य कर रहा है. विशेषज्ञों के अनुसार इस द्वीप में इतने बड़े पैमाने पर चीन द्वारा धन के निवेश के पीछे भारत को घेरने की साजिश हो सकती है. साथ ही हिंद महासागर में अपना वर्चस्व बढ़ा सकता है.
Also Read: चीन में कोरोना से मरे हैं लाखों लोग, आंकड़े छिपा रहा है ड्रैगन
भारत को क्यों है खतरा- चीन के इस कदम से भारत को सबसे ज्यादा खतरा है. जो द्वीप बन रहा है उसकी दूरी भारत से सिर्फ 600 किमी दूर है. यानी 20 मिनट में कोई भी मिसाइल पहुंच सकता है. हालांकि भारत ने भी तैयारियां शुरू कर दी है.
साउथ चाइना सी के तर्ज पर बना रहा द्वीप– चीन इस द्वीप का निर्माण साउथ चाइना सी के तर्ज पर कर रहा है. बता दें की चीन पहले भी फिलिपींस के दायरे में आने वाली क्षेत्र में निर्माण कार्य कर चुका है. इस मामले पर अंतरराष्ट्रीय अदालत भी चीन को निर्माण कार्य बंद रखने आदेश दिया था, लेकिन चीन ने आदेश नहीं माना.