17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘गुजर जाएगा’ कोरोना का ये मुश्किल वक्त, नये गाने में अमिताभ- कपिल समेत इन 60 सितारों ने बढ़ाया हौसला

Guzar Jayega Song- अमिताभ बच्चन ने अपनी आवाज में एक गाने को रिकॉर्ड किया है, जो रिलीज हो गया है. गाने के बोल है 'गुजर जाएगा वक्त ही तो है. इस गाने में बिग बी से लेकर सनी लियोन, सानिया मिर्जा से लेकर लिएंडर पेस और महेश भूपति, कपिल शर्मा, मनोज बाजपेयी, सोनू निगम, श्रेया घोषाल, अनन्या बिड़ला, कैलाश खेर, शान, जावेद अली से लेकर विजेंद्र सिंह शामिल हैं.

Guzar Jayega Song: कोरोना वायरस की जंग में बॉलीवुड लगातार लोगों की मदद कर रहा है. इस दौरान सकारात्मकता फैलाने के लिए बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने अपनी आवाज में एक गाने को रिकॉर्ड किया है, जो रिलीज हो गया है. गाने के बोल है ‘गुजर जाएगा वक्त ही तो है. इस गाने में बिग बी से लेकर सनी लियोन, सानिया मिर्जा से लेकर लिएंडर पेस और महेश भूपति, कपिल शर्मा, मनोज बाजपेयी, सोनू निगम, श्रेया घोषाल, अनन्या बिड़ला, कैलाश खेर, शान, जावेद अली से लेकर विजेंद्र सिंह शामिल हैं.

Also Read: ‘लवर गर्ल’ उर्वशी रौतेला का नया स्टाइलिश लुक देखा आपने ? वीडियो मचा रहा सोशल मीडिया पर धूम

कई क्षेत्रों के 60 से अधिक सेलिब्रिटीज को लेकर इस गाने का वीडियो बनाया गया है. यह गीत वरुण प्रभुदयाल गुप्ता और जय वर्मा के दिमाग की उपज है. इसकी धुन जजीम शर्मा ने बनाई है, जबकि सिद्धांत कुशल ने इसे लिखा है. अमिताभ बच्चन वीडियो में इस गीत को नरेट भी करते हैं.

इस वीडियो में इंडस्ट्री की जानी-मानी हस्तियां सोनू निगम, श्रेया घोषाल, रवीना टंडन, कपिल शर्मा, मनोज बाजपेयी, एकता कपूर, मोनाली ठाकुर, रिचा चड्ढा, शान, महेश भूपति, सानिया मिर्जा, सनी लियोनी, सायंतानी घोष, वरुण प्रभु दयाल गुप्ता, सनी लियोन, सानिया मिर्जा, लिएंडर पेस, महेश भूपति, बाइचुंग भूटिया, विजेंद्र सिंह नजर आएंगे. इसके साथ ही सुशील कुमार, दीपा मलिक, अंजुम चोपड़ा, कपिल शर्मा और मनोज बाजपेयी सहित सोनू निगम, श्रेया घोषाल, अनन्या बिड़ला, कैलाश खेर, शान, जावेद अली, ज्योति नूरन, अखिल सचदेव, हंस राज हंस, बाबुल सुप्रियो, ऋचा शर्मा और विपिन अनेजा जैसे गायक भी इसमें शामिल हैं.

सनी लियोनी के बारे में कहती हैं, ‘इस मुश्किल घड़ी में हम सभी इस गीत ‘गुजर जाएगा’ के माध्यम से आशा और साहस का प्रसार करने के लिए साथ आए हैं. हम सभी इस वक्त साथ हैं और यह भी बीत जाएगा. घर पर रहिए और सुरक्षित रहिए.’

Also Read: Yuzvendra Chahal ने अब कैटरीना कैफ के इंस्टा LIVE में किया कमेंट, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ फोटो

श्रेया कहती है, ‘अमिताभ सर की आवाज में जिस तरह से नरेटिव ‘वक्त ही तो है, गुजर जाएगा’ चलता है, उसे सुनकर हम सभी भावनाओं डूब जाएंगे और इस बात को महसूस करेंगे कि काली रात के बाद हमेशा सूर्योदय होता है. मैं एक ऐसे गीत का हिस्सा बन कर खुश हूं, जिसके लिए हर कोई एकजुट हुआ है यह बताने के लिए कि यह भी गुजर जाएगा.’ वहीं, गुजर जाएगा गाने के निर्माता विनय वशिष्ठ खुद को काफी खुशनसीब मानते हैं. वह इसलिए क्योंकि उनके गीत को बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने सपोर्ट किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें