प्रियंका चोपड़ा इन दिनों पति निक जोनस के साथ लॉस एंजिलिस में रह रही हैं. जब से कोरोना वायरस का खतरा बढ़ा है वो पति निक जोनास के साथ अपने घर में ही क्वारंटाइन हैं. हालांकि देसी गर्ल सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव हैं. अब प्रियंका चोपड़ा ने बताया कि वह दो महीने बाद घर से बाहर निकली हैं. उन्होंने एक तसवीर भी साझा की है जिसमें वह मास्क लगाये नजर आ रही हैं.
प्रियंका चोपड़ा ने तसवीर शेयर करते हुए लिखा,’ आंखें कभी शांत नहीं होती हैं. दो महीने में पहली बार घर से बाहर निकली.’ हालांकि प्रियंका घर से बाहर क्यों निकली थीं इसकी जानकारी तो सामने नहीं आई हैं. हालांकि माना जा रहा है ऐसी स्थिति में वह किसी जरूरी काम से ही घर से बाहर निकली होंगी. उनकी यह तसवीर तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
हाल ही में मदर्स डे मौके पर प्रियंका ने अपनी मां मधु चोपड़ा और सास डेनिस जोनस का एक वीडियो शेयर किया था. इस वीडियो में प्रियंका ने कहा था कि, ‘आज का दिन उनके लिए है जिन्होंने मुझे प्यार किया, सही गलत में फर्क सिखाया, घावों पर मरहम लगाया, दिल टूटने पर गले से लगाया, अपने प्रियजनों से दूर उनकी यादों को अपने पास रखती हूं.’
हाल ही में एक रिपोर्ट सामने आई है जिसमें प्रियंका चोपड़ा गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च की जानेवाली अभिनेत्री बन गई हैं. SEMrush की एक स्टडी के आधार पर स्पॉटब्वॉय ने बताया है कि इंटरनेट पर सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली शीर्ष तीन भारतीय हस्तियां प्रियंका चोपड़ा जोनास, सनी लियोनी और कैटरीना कैफ हैं. रिपोर्ट के अनुसार, जनवरी से लेकर अप्रैल 2020 के बीच, ‘देसी गर्ल’ प्रियंका चोपड़ा को Google पर 39 लाख से अधिक बार सर्च किया गया.
Also Read: जब 17 साल की Priyanka से Shahrukh ने पूछा था- मुझसे शादी करोगी क्या? देखें वायरल हो रहा यह VIDEO
अध्ययन में यह भी पाया गया कि, कोरोनो वायरस महामारी के बारे में जागरूकता फैला रहे मशहूर हस्तियों के सोशल मीडिया पोस्ट पर प्रशंसक प्रतिक्रिया दे रहे हैं. प्रियंका चोपड़ा के सबसे लोकप्रिय ट्वीट्स में से एक COVID-19 के खिलाफ लड़ाई उन्होंने हाथ बढ़ाया था. ट्वीट में, उन्होंने अपने प्रशंसकों को आश्वासन दिया था कि रात के अंत में प्रकाश है. इस ट्विट पर फैंस ने जमकर प्रतिक्रियाएं दी थी.