कुछ दिन पहले सिक्किम सेक्टर में सीमा पर भारतीय सैनिकों से भिड़ंत के बाद चीन ने एक बार फिर से हिमाकत की है. चीन ने एलएसी( Line of Actual Control) पर एक बार फिर अपनी चालबाजी दिखानी शुरू की है. लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा की ओर आ रहे चीनी हेलीकॉप्टरों को भारतीय वायुसेना ने खदेड़ दिया. सरकार के शीर्ष सूत्रों ने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया कि जैसे ही चीनी हेलिकॉप्टरों की आवाजाही शुरू हुई, भारतीय लड़ाकू विमानों को लद्दाख सेक्टर में सीमावर्ती क्षेत्रों में ले जाया गया. सूत्र के मुताबिक लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (एलएसी) पर ये तनातनी पिछले हफ्ते लद्दाख और उत्तरी सिक्किम में हुई थी.
Chinese choppers spotted near Ladakh LAC prompt alert, IAF fighters rushed in
Read @ANI Story | https://t.co/zVoZ823EeH pic.twitter.com/0mEMrH6qrT
— ANI Digital (@ani_digital) May 12, 2020
बता दें कि दो दिन पहले उत्तरी सिक्किम में भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच आमना-सामना हुआ, जिसमें दोनों पक्षों के सदस्यों को मामूली चोटें आईं. इस दौरान भारतीय और चीनी सेना के जवान आक्रामक हो गए थे, जिसमें कुछ को मामूली चोटें आई थीं. हालांकि, बाद में स्थानीय स्तर पर बातचीत के बाद सैनिकों को हटा दिया गया था.माना जाता है कि चीनी की आक्रामकता का उद्देश्य है कि पाकिस्तान का समर्थन करने के साथ-साथ भारत के साथ एक नया मोर्चा खोलने की है. साथ ही कोरोना को लेकर लग रहे आरोपों से दुनिया का ध्यान भटकाने की है.
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, चीनी हेलीकॉप्टर लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा के बिल्कुल पास उड़ रहे थे. चीनी हेलीकॉप्टर की इस मूवमेंट को रोकने के लिए भारत के वायु सेना के लड़ाकू विमानों ने इलाके में गश्त लगाई. लड़ाकू विमानों में सुखोई-30 भी शािमल है. चीन ऐसे समय सीमा पर भारत की मुश्किल बढ़ा रहा है, जब कोरोना वायरस के संक्रमण से देश जूझ रहा है. हालांकि, भारतीय सेना किसी भी दुश्मन को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए हर समय तैयार रहती है. पिछले हफ्ते ही चीन के सैनिक भारतीय सेना से उलझ गए थे.
इसके बाद 150 से अधिक चीनी सेना के सैनिकों ने भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ की कोशिश की थी. इसकी जानकारी सरकार द्वारा दी गई थी. हालांकि, यह पहला मौका नहीं, जब चीन की सेना ने भारतीय सेना के साथ एलएसी पर भिड़ने की कोशिश की हो. डोकलाम विवाद के बाद पहली बार दोनों देशों के सेनाओं के बीच इतना तनाव देखा जा रहा है. चीन की किसी भी हरकत का जवाब देने के लिए भारतीय सेना भी सतर्क है।