रांची/गोला : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की बड़ी मां दुखनबाला सोरेन का रविवार को रांची में निधन हो गया था. उनका अंतिम संस्कार सोमवार को सीएम के पैतृक गांव नेमरा (गोला) के ढेका कोचा नाला स्थित घाट पर किया गया. इसमें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, दिशोम गुरु शिबू सोरेन सहित परिवार के अन्य सदस्य शामिल हुए. इस दौरान मुख्यमंत्री ने अपनी बड़ी मां की अर्थी को कंधा दिया. मुख्यमंत्री के चाचा स्व लालू सोरेन के पुत्र दयानंद सोरेन ने मुखाग्नि दी. मुख्यमंत्री ने कहा कि मदर्स डे पर अपनी बड़ी मां को खोना अत्यंत पीड़ादायक है. हमारे अभिभावक हर दुःख सहते हुए हमारे सुख का ख्याल रखते हैं.
उन्होंने कहा कि इनकी मृत्यु से परिवार को अपूरणीय क्षति हुई है. मौके पर पेयजल व स्वच्छता मंत्री मिथलेश ठाकुर, विधायक सीता सोरेन, विधायक ममता देवी, पूर्व विधायक अर्जुन राम महतो, शहजादा अनवर समेत अन्य लोग मौजूद थे. राजाराम सोरेन की पत्नी थी दुखनबाला सोरेनदुखनबाला सोरेन झारखंड आंदोलनकारी नेता राजाराम सोरेन की पत्नी थी. वह रांची के बूटी मोड़ स्थित अपनी बेटी-दामाद के यहां रह रही थीं.
जहां रविवार शाम हार्टअटैक आया, जिससे उनकी मृत्यु हो गयी. वे अपने पीछे दो पुत्रियों सहित भरा-पूरा परिवार छोड़ गयीं. गांव वालों को नहीं आने दिया गया दुखनबाला सोरेन का शव जैसे ही नेमरा गांव पहुंचा. यहां पर मौजूद अधिकारियों ने किसी भी ग्रामीण को प्रवेश नहीं करने दिया. अधिकारी यहां सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते रहे. साथ ही श्मशान घाट पर भी 20-25 लोगों को ही जाने दिया गया.