22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज जारी होगा 69 हज़ार सहायक अध्यापक भर्ती का परिणाम

प्रदेश के बेसिक शिक्षा विभाग में सहायक अध्यापकों की भर्ती का परिणाम मंगलवार यानी आज जारी होगा. प्रदेश में चार लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने बीते वर्ष छह जनवरी परीक्षा दी थी

प्रयागराज : प्रदेश के बेसिक शिक्षा विभाग में सहायक अध्यापकों की भर्ती का परिणाम मंगलवार यानी आज जारी होगा. प्रदेश में चार लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने बीते वर्ष छह जनवरी परीक्षा दी थी.लाखों परीक्षार्थियों को परीक्षा देने के बाद परिणाम के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा. परीक्षा के बाद कट ऑफ अंक विवाद से बेसिक शिक्षा परिषद के सहायक अध्यापकों की यह भर्ती कोर्ट में फंसी थी.

इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ ने शासनादेश के अनुरूप रिजल्ट देने का आदेश दिया है.इसमें सामान्य वर्ग के 65 फीसदी व आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थी 60 फीसदी अंक पाकर उत्तीर्ण होंगे. शासनादेश को ही चुनौती दी गयी थी. परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव उप्र प्रयागराज अनिल भूषण चतुर्वेदी ने बताया कि मंगलवार को परिणाम घोषित करेंगे और इसके एक दिन बाद यानी बुधवार अभ्यर्थी वेबसाइट पर रिजल्ट देख सकेंगे.

रिजल्ट को लेकर अभ्यर्थी चिंतितउत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग द्वारा विज्ञापन संख्या 47 के तहत निकाली गयी असिस्टेंट प्रोफेसर पद की भर्ती का सामाजिक विज्ञान व शिक्षा शास्त्र का रिजल्ट कोर्ट में फंसा है. अभ्यर्थी आयोग के ऊपर दोनों विषय का रिजल्ट जारी कराने को उचित पैरवी न करने का आरोप लगा रहे हैं. जल्द रिजल्ट न निकलने पर अभ्यर्थी लॉकडाउन के बीच आयोग का घेराव करने की योजना बना रहे हैं.

परीक्षा व मूल्यांकन का तैयार हो रहा प्रारूप शासन ने स्नातक व पारा स्नातक की जिन विषयों की परीक्षा हो चुकी है, उसकी कॉपियों का मूल्यांकन शुरू करने का निर्देश दिया है. राज्य विश्वविद्यालय सोमवार को अपना प्रारूप उच्च शिक्षा निदेशालय भेजेंगे. जबकि निदेशालय मंगलवार को उसे शासन को भेजकर काम शुरू करवायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें