पटना : लॉकडाउन की समाप्ति के बाद दोबारा हवाई परिचालन की तैयारी को लेकर पटना एयरपोर्ट पर आज यानी मंगलवार को एक बैठक होगी. इसमें एयरपोर्ट निदेशक समेत एयरपोर्ट ऑथोरिटी के वरीय अधिकारी शामिल होंगे. साथ ही सभी एयरलाइंस के स्टेशन मैनेजरों को भी बुलाया गया है जिससे इस संबंध में सुझाव लिया जायेगा और उन्हें अपने स्तर पर तैयार रहने के लिए कहा जायेगा.
सूत्रों की मानें तो अगले एक सप्ताह में दोबारा हवाई परिचालन शुरू हो सकता है जिसकों लेकर यह महत्वपूर्ण बैठक की जा रही है. एयरपोर्ट प्रशासन अपने तरफ से पूरी तरह तैयार रहना चाहता है ताकि पीएमओ और नागरिक विमानन मंत्रालय की ओर से इजाजत मिलते ही यहां पहले की तरह हवाई परिचालन शुरू किया जा सके.