13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ईद को देखते हुए हिंदपीढ़ी में सामानों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाये

ईद का त्योहार नजदीक है, इसे देखते हुए हिंदपीढ़ी के लोगों ने इलाके में सामानों की उपलब्धता सुनिश्चित कराने की मांग की है.

रांची : ईद का त्योहार नजदीक है, इसे देखते हुए हिंदपीढ़ी के लोगों ने इलाके में सामानों की उपलब्धता सुनिश्चित कराने की मांग की है. वहीं, एदारा-ए-शरिया झारखंड के नाजिम आला मौलाना कुतुबुद्दीन रिजवी ने कहा कि रमजान-उल-मुबारक का दूसरा अशरा चल रहा है. दो-चार दिन बाद तीसरा अशरा दाखिल होगा. तमाम रोजेदार लॉकडाउन का पालन कर रहे हैं, हालांकि उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पर रहा है.

उन्होंने जिला प्रशासन से कहा है कि सील किये गये एरिया में लोगों को मूलभूत चीजें आसानी से मिल जायें, इसकी व्यवस्था करायी जाये. ताकि लोग तीसरा अशरा, अलविदा, शबे कदर और ईद की तैयारी कर सकें. उन्होंने लोगों से भी कहा है कि ईद की शॉपिंग न करेें. लॉकडाउन के कारण गरीबी बढ़ रही है और लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में जरूरतमंदों की मदद करना ही ईद की शॉपिंग होगी. नये कपड़े, नये जूते-चप्पल और ईद की खरीदारी न करके गरीबों का ध्यान रखें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें