24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आइआरसीटीसी आइडी को आधार से लिंक कराने के बाद मिलेंगे छह टिकट

रेलवे ने मंगलवार से ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. लेकिन टिकट रेलवे स्टेशन पर नहीं मिलेगा. यात्रियों को सफर करने के लिए आईआरसीटीसी के द्वारा ऑनलाइन टिकट लेना होगा. आइआरसीटीसी ने ई टिकट को लेकर यात्रियों को एक राहत दी है.

गया : रेलवे ने मंगलवार से ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. लेकिन टिकट रेलवे स्टेशन पर नहीं मिलेगा. यात्रियों को सफर करने के लिए आईआरसीटीसी के द्वारा ऑनलाइन टिकट लेना होगा. आइआरसीटीसी ने ई टिकट को लेकर यात्रियों को एक राहत दी है. आइआरसीटीसी के अधिकारियों ने बताया कि जो यात्री टिकट लेना चाहते हैं, उन्हें अपनेेे यूजर आइडी को जल्द ही आधार से लिंक करा कर वेरिफाइ कराना होगा. इसके बाद भी वे एक बार में छह टिकट ही खरीद सकते हैं. आइआरसीटीसी के अधिकारी गौतम कुमार ने बताया कि बिना आधार से लिंक कराये टिकट नहीं मिलेगा.

एक दिन में दो ही तत्काल टिकट की करा सकते हैं बुकिंग आइआरसीटीसी ने तत्काल टिकट लेने वालों ग्राहकों के लिए समय में भी बदलाव किया है. इसके तहत एक आईडी से सुबह 10 से 12 के बीच एक दिन में केवल दो टिकट ही बुक किया जायेगा. वहीं, टिकट बुकिंग से पहले फॉर्म पर पूरी जानकारी भरने के लिए महज 25 सेकेंड ही समय दिया जायेगा. वहीं, पैसेंजर पेज और पेमेंट पेज पर कैप्चा भरने को पांच सेकेंड मिलेंगे. पांच सेकंड में कैप्चा नहीं भरा, तो पेज लॉग आउट हो जायेगा और फिर से पूरी प्रक्रिया करनी होगी.धांधली रोकने के लिए उठाये कदम आइआरसीटीसी ने ई-टिकट में एजेंट पूरी तरह सेंध लगा रहे थे. इसे रोकने के लिए नियम में कुछ बदलाव किया गया है. अब तक देखा गया है कि यात्री किसी एजेंट से टिकट लेते हैं, तो एक ही कैप्चा पर एजेंट कई टिकट निकाल लेते थे. लेकिन, समय कम कर दिये जाने के बाद टिकट की कालाबाजारी कम होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें